मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने अमेरिकी फैशन ब्रांड गैप की फ्रेंचाइजी के लिए डील की है। इस नई डील के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में सुस्ती आई है। हालांकि, हाल ही में ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने अनुमान लगाया है कि रिलायंस रिटेल की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 3,170 रुपये के भाव तक जा सकता है। वहीं, जेपी मॉर्गन ने शेयर की खरीद रेटिंग बरकरार रखी है।बीएसई पर 2,411.95 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले रिलायंस के शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,385 रुपये के स्तर पर हैं। अगर इसे ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से तुलना करें तो प्रति शेयर 785 रुपये का अंतर है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 16 लाख 17 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर है।
यह भी पढ़ें
6592700cookie-checkनई डील के बीच रिलायंस के शेयर में सुस्ती
Comments are closed.