प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ शहर के दीपेश्वर तालाब के समीप तालाब खेड़ा वार्ड नंबर 8 की पार्षद नारंगी मीणा और वार्ड की कई महिलाओं का आज दोपहर 3.30 बजे के करीब विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड की महिलाओं ने नगर परिषद द्वारा पास ही बनाए गए नए डंपिंग यार्ड में कचरा डालने का विरोध किया और कचरा गाड़ियों को रोक दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिलाओं ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई। बाद में पुलिस की समझाइश भी बेअसर रही और पुलिस को बेरंग ही लौटना पड़ा।वार्ड की महिलाओं का कहना था कि वार्ड में एक भी सफाई कर्मी नहीं आता है। ऐसे में वार्ड में पहले से ही गंदगी का आलम है। इसके बावजूद नगर परिषद शहरी क्षेत्र का पूरा कचरा यहां बनाए गए नए डंपिंग यार्ड में डाला जा रहा है, जोकि अनुचित है। यदि कचरा डालना है, तो पूर्व में 12 वर्षों से डाले जाने वाले स्थान पर ही कचरा डाला जाए। जो जीवन शहरवासी जी रहे हैं, वहीं जीवन हमारा भी है।इस पर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं का समझाने का प्रयास किया। लेकिन, महिलाओं का कहना था कि वे किसी भी सूरत में यहां कचरा नहीं डालने देंगी। महिलाओं ने बताया कि प्रशासन ने हाल ही में यहां जो डंपिंग यार्ड बनाया है। उससे सारा कचरा उनके घरों के अंदर उड़कर आ रहा है। जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से वार्ड सहित 2 गांव के ग्रामीणों का भी आना जाना रहता है।बाद में दो महिला कांस्टेबल भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित वार्डवासी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें
5695000cookie-checkनए डंपिंग यार्ड में कचरा डालने का किया विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस को सुनाई खरी खोटी
Comments are closed.