नगर निगम अधिकारी बनकर सस्ते में सरसों का तेल खरीदने का लालच देकर साइबर ठगों ने दो कारोबारियों से ठग लिए 1.11 लाख रुपए
फरीदाबाद: नगर निगम का अधिकारी बनकर कारोबारियों से किया था संपर्क, निगम मुख्यालय में आदमी भेजकर मंगवा लिया पैसा।सस्ते दर पर सरसों का तेल खरीदने का लालच दो व्यापािरयों को महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने निगम का अधिकारी बनकर व्यापारियों से एक लाख 11 हजार रुपए ठगकर फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार एनआईटी-5 निवासी शुभम शर्मा रेस्टोरेंट-ढाबा आदि में राशन सप्लाई का काम करते हैं। 28 मई को उनके पास सुबह 11:30 बजे फोन आया। फोन करने वाले युवक ने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने पिछले दिनों छापामार कर 36 पेटी सरसों का तेल व दो टीन रिफाइंड तेल पकड़ा है। उसे सस्ते दरों पर बेचना चाहते हैं। इस बात को सुनकर व्यापारी लालच में आ गया। उसने पैसे लेकर आरोपी के बताए गए जगह पर अपने चचेरे भाई साहिल शर्मा और दोस्त तरुण को भेज दिया। फर्जी निगम अधिकारी ने अपने दूसरे साथी को एमसीएफ आफिस भेजकर शुभम से 70 हजार रुपए ठग लिए। कुछ देर शुभम भी निगम पहुंच गए। वहां उनके पड़ोसी ओमप्रकाश से मुलाकात हुई। पूछने पर ओमप्रकाश ने बताया कि वह भी तेल लेने के लिए ही आये हैं। ओम प्रकाश चाट की दुकान चलाते हैं। ठग ने ओम प्रकाश से 38 हजार नगद व 3800 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराया था। एसजीएम नगर पुलिस केस दर्ज कर लिया है। लेकिन ठगो का सुराग नहीं लगा है।खबरें और भी हैं…यति नरसिंहानंद को पुलिस-प्रशासन का नोटिस: विवादित बयान पर कार्रवाई की चेतावनी, यति ने 17 जून को जामा मस्जिद जाने का किया है ऐलानकॉपी लिंकशेयरबेलगाम रोडवेजकर्मी:: रोडवेज चालकों की मनमानी से यात्री हो रहे परेशान, रात में बीच रास्ते में नहीं उतारते सवारी, अक्सर होता है विवादकॉपी लिंकशेयरएमएसएमई की समस्याओं पर मंथन, उद्यमी बोले:: देश की जीडीपी ग्रोथ की रीढ़ है एमएसएमई, फिर भी अनदेखी, अब संगठित होकर करेंगे काम, सरकारें सुनने को होंगी मजबूरकॉपी लिंकशेयरबड़ी लापरवाही:: डिस्पोजल बंद होने से मुजेसर गांव सहित एनआईटी, एक, दो, तीन और पांच की सीवर लाइन पूरी तरह से जामकॉपी लिंकशेयर
Comments are closed.