भिलाई में रविवार सुबह निगम के हाइवा ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। हाइवा का पहिया युवक के सिर से गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्मृति नगर पुलिस ने हाइवा जब्त कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि वह कोई मछली विक्रेता था। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के काफी देर बाद स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन नाम नहीं बता रही है।
इस दुर्घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस दुर्घटना का कारण पुलिस और निगम की लापरवाही है। पहले तो इस चौक को निगम ने गलत तरीके से बनाकर आकार में बड़ा कर दिया है। इसके चलते चौक में वाहनों के आने जाने के लिए जगह कम है। इसके साथ ही यहां मोड़ पर ही फल, सब्जी के ठेले और दुकान लग जाती हैं। लोगों का कहना है कि निगम और पुलिस प्रशासन को चाहिए चौक से अतिक्रमण और सब्जी व फल आदि के ठेले बिल्कुल न लगने दे। लोगों ने यहां एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें
5499500cookie-checkनगर निगम की हाइवा ने साइकिल सवार युवक को कुचला
Comments are closed.