कानपुर: जोनल अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए दुकानों से पकड़ी पॉलिथीन।कानपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को चलाए गए अभियान के तहत साढ़े 49 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी गई। 1 लाख 3 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दस्ते को देखकर कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर गायब हो गए और ठेले वाले भाग निकले।इन बाजारों में चलाया गया अभियानप्रवर्तन प्रभारी कर्नल आलोक नारायण, जोन एक के जोनल स्वास्थ्य अफसर मनोज पाल, जोन चार की कर अधीक्षक मोनिका सिंह, जोन पांच के कर अधीक्षक प्रदीप तिवारी और जोन छह की प्रभारी पुष्पा राठौर की अगुवाई में अलग-अलग जोनों में अभियान चलाया गया।दस्ते ने कोतवाली चौराहे से मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज, गंगागज पनकी मेन रोड सरगम बैण्ड तिराहे से शराब ठेका चौराहे तक, रावतपुर गाव, विजय नगर, शास्त्री नगर, पनकी रोड कल्याणपुर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्व अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 49.500 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गई और 1 लाख 3 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।रोज चलाया जाएगा अभियानदस्ते को देखकर कई बाजारों में भगदड़ मच गयी। दुकानदार दुकानें बंदकर के गायब हो गए। ठेले वाले ठेला लेकर भागने लगे। इस दौरान दस्ते ने रोक-रोककर प्लास्टिक पकड़ी। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ रोज अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6839800cookie-checkनगर निगम ने 7 बाजारों में की छापेमारी, 49 किलो पॉलिथीन पकड़ी,1 लाख का जुर्माना
Comments are closed.