जालंधर: पंजाब में स्थानीय निकाय विभाग बेशक दावा कर रहा है कि थोक में तबादले कर आम आदमी पार्टी के बदलाव के नारे को बुलंद करते हुए सभी निगमों को ताश की पत्तों की तरह फेंट दिया है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि भारी फेरबदल के बावजूद अंगद के पांव अब भी वहीं जमी हुए हैं।यह अंगद के पांव ऐसे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं और डिमोट तक हो चुके हैं। फिर भी दशकों से यह नगर निगम जालंधर से बाहर नहीं गए। तबादले कर भ्रष्टाचार मुक्ति का दम भरने वाली सरकार के तबादलों में भी भ्रष्टाचार की बू आ रही है। यह सिर्फ जालंधर नगर निगम में ही नहीं हुआ है बल्कि पंजाब के लगभग सभी नगर निगमों में ऐसे अंगद के पांव हैं जिन्हें हिलाने के लिए सभी शक्तियां निष्क्रिय साबित हो रही हैं।जालंधर नगर निगम में भी कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में डिमोट किया गया। जब डिमोट किया गया तब भी सजा के तौर पर इनका स्टेशन नहीं बदला। और अब जब भ्रष्टाचार मुक्ति को लेकर सरकार के आदेश पर स्थानीय निकाय विभाग ने तबादलों की झड़ी लगाई। तब भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। अब भी वहीं हैं जहां से इन्होंने नौकरी शुरू की थी।निगम कमिश्नर ने भी बदले विभागनगर निगम के नए कमिश्नर दविंदर सिंह ने भी चार्ज संभालने के बाद अपने दफ्तर में अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले किए हैं। उन्होंने सबसे बड़ा फेरबदल भ्रष्टाचार को आरोपों से घिरी बिल्डिंग ब्रांच में किया है। बिल्डिंग ब्रांच की संयुक्त आयुक्त गुरविंदर कौर रंधावा को वहां से हटाकर स्थापना विभाग में लगा दिया है। उनके पास अकाउंट, लोगों की शिकायतें, नगर निगम पुलिस, निगम की यूनियनें, कानूनी सेवाएं, डीसी ऑफिस-विधानसभा से संबंधित कार्य और सीएजी-ऑडिट का काम रहेगा।बिल्डिंग ब्रांच का प्रभार नए आए सहायक आयुक्त राजेश खोखर को सौंपा गया है। इसके अलावा खोखर नगर निगम में तह बाजारी, लाइब्रेरी, लाइसेंस, स्टोर, सिटी बस सर्विस, जनगणना के साथ-साथ नगर निगम की संपत्तियों का काम देखेंगें।नई आई संयुक्त आयुक्त शिखा भगत निगम में बीएंडआर ब्रांच और विज्ञापन शाखा को भी देंखेंगी। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन, निगम की हेल्थ सेवाएं, डिस्पेंसरियां, प्रॉपर्टी टैक्स, वाटर सप्लाई बिल, प्रशासन से राफ्ता कायम रखने से लेकर खजाने की हालत को सुधारने की सारी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें
6828400cookie-checkनगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर डिमोट होने वालों पर कोई फर्क नहीं
Comments are closed.