विदिशा: करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण में जिले के नटेरन जनपद में पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है। जिला पंचायत के 3, जनपद के 24 वार्ड और 84 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं। यहां पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।बनाए गए 237 मतदान केन्द्रनटेरन में कुल 126002 मतदाता हैं। वहीं कुल 237 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से 50 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और 17 अति संवेदनशील हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है जो कि दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केन्द्र पर किए जाने की तैयारी है।सुरक्षा का जायजा लेते पुलिस अधिकारीकिस पद के लिए किस रंग का बैलेट पेपरपंच पद- सफेदसरपंच- नीलाजनपद पंचायत सदस्य- पीलाजिला पंचायत सदस्य- गुलाबसिरोंज जनपद में शुरु हुआ मतदान, एक लाख 31 हजार वोटर करेंगे मतदान; अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की होगी वीडियोग्राफी
यह भी पढ़ें
6383300cookie-checkनटेरन जनपद में शुरू हुआ मतदान; 84 ग्राम पंचायतों के 237 पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट
Comments are closed.