नर्मदापुरम: सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर भारत बंद के पोस्टर, मैसेज सामने आने और गृह विभाग से मिले इनपुट के बाद नर्मदापुरम जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिनों से इन स्थानों पर पुलिस और खुफिया एजेंसी अपनी नजर बनाए रखे है। रेलवे-स्टेशन इटारसी,होशंगाबाद, बनापुरा, पिपरिया में GRP, आरपीएफ अलावा जिला पुलिस की टीम मुस्तैद है। भारत बंद को लेकर जिले में कोई संगठन सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद की पोस्ट और खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। बंद का असर जिले व शहर में देखने को नहीं मिलेगा। भोपाल रेल मंडल प्रबंधक (DRM) सुरक्षा व्यवस्था देखने रविवार को अचानक इटारसी पहुंचे। सूत्रों की मानें तो कुछ संगठन इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने सामने आ सकते हैं। हालांकि अभी तक कोई सामने नहीं आया है। जिससे बंद का असर देखने को नहीं मिलेगा। रविवार को सोशल मीडिया पर जरूर पोस्टर और पोस्ट बंद को लेकर जरूर चलती रहीं।नर्मदापुरम पुलिस को मिले खुफिया इनपुटगृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर जिले सहित पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। कानून व्यवस्था, शांति और सुरक्षा के हर उपाय करने को कहा गया है।साइबर सेल और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट से जिला सुरक्षितअग्निपथ योजना के विरोध की आग मुरैना, इंदौर के साथ ही नर्मदापुरम पहुंचने वाली थी। य़ह आग सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ कोचिंगसंस्थान से जुड़े लोग इसे गाईड कर रहे थे। उन्होंने युवाओं को मैसेज फॉरवर्ड कर आंदोलन करने की योजना बनाई। 18 जून को नर्मदापुरम मे नर्मदा कालेज के सामने और इटारसी में अग्निपथ महाआंदोलन करने की प्लानिंग थी। 20 जून पिपरिया में आरएनए स्कूल ग्राउंड आंदोलन और बड़ा विरोध प्रदर्शन के साथ कुछ योजना थी। लेकिन इनके मंसूबों पर साइबर सेल और इंटेलिजेंस की खुफिया रिपोर्ट ने पानी फ़ेर दिया। लम्बे समय से साइबर सेल जुड़े रहे नर्मदापुरम एसपी डाक्टर गुरकरन सिंह जिले में साइबर सेल टीम एक्टिव रखा। सोशल मीडिया पर नजर रखने से जिले में कुछ घटना को अंजाम देते, उससे पहले ही पुलिस अलर्ट हो गई।

Comments are closed.