50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

नवरत्न पनीर कोरमा बनाने की विधी | Navratan Korma Recipe in hindi

नवरत्न कोरमा एक इंडियन डिश है जिसे पनीर, मेवे और कई सारी सब्जिया मिलाकर बनाया जाता है . पनीर पसंद करने वालो के लिए यह बहुत ही अच्छी डिश है . टमाटर और काजू और अन्य मेवो की सॉस से बनी यह डिश अपने आप मे एक अलग स्वाद लिए हुये है. क्यूकि इसका नाम नवरत्न कोरमा है, इसे मुख्य रूप से नौ सब्जियों से मिलकर बनी हुई डिश भी मानते है. परंतु ऐसा आवश्यक नहीं है कि आप हर सब्जी का उपयोग आवश्यक रूप से करे ही, आप अपनी पसंद नापसंद के हिसाब से सब्जियों का चयन इसमे कर सकते है .

वैसे तो नवरत्न कोरमा को बनाने की कई विधिया है. हर कोई इसमे अपने हिसाब से सॉस डालकर इसे अपना एक अलग ही टेस्ट देता है. अलग अलग शेफ इसे अपना अलग ही ट्विस्ट देकर थोड़े अलग स्वाद मे बनाते है, परंतु हम यहा आपको नवरत्न कोरमा बनाने की एक बहुत ही आसान विधी दे रहे है . आशा करते है कि यह आपके लिए आपके किचिन मे नवरत्न कोरमा बनाने मे सहायक होगी और इसका स्वाद आपको और आपके परिवार के सदस्यो द्वारा पसंद किया जाएगा.

नवरत्न पनीर कोरमा बनाने का तरीका

बनाने का समय – 35 मिनिट

कितने लोगो के लिए – 4 से 5

आवश्यक सामाग्री  (Navratan Korma ingredients)

पनीर नवरत्न कोरमा बनाने के लिए आपको जो भी चीज आवश्यक है, हम उसे आपको नीचे टेबल मे दर्शा रहे है| ताकि आप इसे बनाने से पहले सारी तैयारी कर ले और बनाते समय आपको चीजे ढूँढने जैसी दिक्कतो का सामना ना करना पड़े.

आवश्यक सामाग्रीमात्राकाजू, बादाम (पेस्ट के लिए) ½ कपप्याज1 प्याज का पेस्टदही½ कपअदरक का पेस्ट1 चम्मचलहसुन का पेस्ट1 चम्मचफूल गोबी1 कप साफ बराबर टुकड़ों मे कटी हुईशिमला मिर्च1 बराबर टुकड़ों मे कटी हुईताजी बीन्स8 से 10 बराबर टुकड़ों मे कटी हुईगाजर2 बराबर टुकड़ों मे कटे हुयेमटर के दाने½ कपआलू1 माध्यम आकार का चौकोर टुकड़ों मे कटा हुआस्वीट कॉर्न½ कपपनीर250 ग्राम चौकोर टुकड़ों मे कटे हुयेमशरूम8 से 10काली मिर्च पाउडर1 चम्मचगरम मसाला पाउडर1 चम्मचदालचीनी1हरी इलायची4 से 5लौंग3 से 4हल्दी½ चम्मचहरी मिर्च2 से 3तेलआवश्यकता अनुसारपानी3 ½ कपताजी क्रीम (गार्निशिंग के लिए )2 से 3 चम्मच

नवरत्न पनीर कोरमा बनाने की विधी (Navratan Paneer Korma Vidhi)–

नवरत्न पनीर कोरमा बनाते वक्त सबसे जरूरी चीज है, मेवो से बना पेस्,| जो इसके टेस्ट मे जयका डालता है| तो आइये हम सबसे पहले देखते है कि काजू और बादाम का पेस्ट कैसे बनाया जाए .

मेवो का पेस्ट –

काजू और बादाम को अलग अलग हल्के गरम पानी मे भिगो दे और जब ये अच्छी तरह से भीग जाए, इन्हे मिक्सर मे महीन पीस ले. ध्यान रखिए काजू भीगने मे कम समय लेंगे और वही बादाम को अच्छी तरह भीगने मे अधिक समय लगता है, इसलिए इन्हे अलग अलग ही भिगोये . और जब आपका पेस्ट बन जाए, इसे अलग रख दे . आप चाहे तो इस पेस्ट मे अपनी इच्छा अनुसार अन्य मेवे जैसे पिस्ता और मखाने भी डाल सकते है.

अब आप सभी सब्जियों को किसी बर्तन मे पानी मे उबाल ले और जब यह पक जाए इसे गरम पानी से निकाल ले और इस पर ठंडा पानी डालकर इसे अलग रख दे . हरी सब्जियों पर गरम पानी से निकालने के पश्चात ठंडा पानी डालने से इसका हरा कलर बना रहेगा.

पनीर को चौकोर टुकड़ों मे काटकर इसे एक नॉनस्टिक पेन मे हल्का सुनहरा होने तक तले. पनीर को तेल से निकालकर पेपर नेपकिन मे रखे, ताकि यह इसका एक्स्ट्रा तेल सोक ले . अब इन्हे कुछ देर हल्के गुनगुने पानी मे डाले, जिससे यह नरम बने रहेंगे.

अब एक नॉनस्टिक पेन मे तेल डाले और फिर जब तेल गरम हो जाए, गैस की आच धीमी करके इसमे लोंग, हरी इलायची के दाने और दालचीनी डाले और हल्का सा फ्राई करे.

अब इसमे प्याज का पेस्ट डाले और सुनहरा होने तक फ्राई करे. अब जब प्याज सुनहरे फ्राई हो जाए, इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर इसे फ्राई करे .

अब जब ये पेस्ट फ्राई हो जाए और इसमे से खुशबू आने लगे, इसमे फेटा हुआ दही डाले और उसमे काली मिर्च पाउडर डालकर लगातार चलाती रहे.

अब इसमे मेवो से बना पेस्ट डाले और चलाती रहे और इसे लगभग 3 से 4 मिनिट तक धीमी आंच मे पकाये.

अब इस पेस्ट मे मशरूम और उबली हुई सब्जिया डाले और नमक डालकर पकाये.

अब इसमे लगभग ½ कप पानी डाले और कुछ समय पकने दे.

आखिर मे पनीर के पीस और गरम मसाला पाउडर डालकर 5 मिनिट धीमी आंच पर पकाये और जब यह पक जाए गैस बंद कर दे .

अब आपका नवरत्न कोरमा बनकर तैयार है.

गार्निशिंग –

किसी भी चीज के बनकर तैयार होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज है गार्निशिंग. कहा जाता है, कि यदि चीज दिखने मे अच्छी हो, तो उसे खाने की इच्छा और बढ जाती है.

यहा हम अपने इस नवरत्न कोरमा को सर्व करने के लिए एक सुंदर सी डिश या बाउल मे डालेंगे तथा इसे ताजे फ़ाइल हुये क्रीम से गार्निशिंग करेंगे.

नवरत्न कोरमा बनाते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बाते –

आपका मेवो का पेस्ट महीन पिसा हुआ होना चाहिए, यदि इसमे टुकड़े रह जाते है तो वह डिश के टेस्ट को बिगाड़ते है .आप जो दही इस्तेमाल करते है, वो ज्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए.आप चाहे तो प्याज के पेस्ट की जगह उसे बारीक पेस्ट के रूप मे भी यूस कर सकते है .जब आप मसालो के पकने के बाद इसमे दही डालती है तो आच धीमी करके इसे लगातार चलाती रहे, वरना यह फट जाएगा.काजू और बादाम का पेस्ट भी लगातार चलाती रहे, नहीं तो यह पेन मे चिपकने लगेगा.कुछ लोग नवरत्न कोरमा कुकर मे भी बनाते है परंतु कुकर मे कई बार सब्जिया ज्यादा गल जाती है और आपकी डिश का टेस्ट बिगड़ जाता है. इसलिए इसे पेन मे ही बनाना बेस्ट है .

तो लीजिये यहा तैयार है आपका नवरत्न कोरमा . आप इसका लुफ्त अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ उठाये और कमेंट करके हमे जरूर बताए कि आपको और आपके परिवार को यह कैसा लगा. इसी तरह अन्य रेसिपी जानने के लिए पढ़िए|

अन्य रेसिपी पढ़े:

672990cookie-checkनवरत्न पनीर कोरमा बनाने की विधी | Navratan Korma Recipe in hindi
Artical

Comments are closed.

Bihar News : Vinay Kumar New Dgp Of Bihar Government Ips Transfer Patna News – Amar Ujala Hindi News Live     |     More Than 400 Monkeys Caught In Sadabad – Amar Ujala Hindi News Live     |     Ima Pop 2024 Passing Out Parade Today India Got 456 Young Officers 35 Foreign Cadets Also Pass Out – Amar Ujala Hindi News Live     |     Agar Malwa: BJP से एक साल का हिसाब लेने की तैयारी में कांग्रेस, भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े     |     Jaipur News: Ips Officer Kishan Meena Reinstated From Suspension – Amar Ujala Hindi News Live     |     Five Pond Scheme Changed Image Of Sultanpur Village Of Karnal – Amar Ujala Hindi News Live     |     Trainee Engineer In Una Committed Suicide By Hanging Himself With A Dupatta – Amar Ujala Hindi News Live     |     Maha Kumbh will become a ‘maha yagya of unity’: PM Modi | India News     |     बाबर आजम ने बनाया महारिकॉर्ड, फिर भी विराट कोहली से रह गए पीछे     |     Allu Arjun Bail: फिल्मी स्टाइल में पुलिस स्टेशन से पहुंचे ‘पुष्पा’, गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088