पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के हवाले से एक टीवी एंकर ने तत्कालीन पाकिस्तान सरकार पर नौ अरब डालर की हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा है कि यह राशि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा में प्रारंभिक चीनी निवेश 19 अरब डालर का हिस्सा थी।जनरल बाजवा के एक करीबी ने इन दावों को बकवास करार दिया है।यह हेराफेरी तब हुई थी, जब केंद्र में नवाज शरीफ व पंजाब प्रांत में उनके भाई शहबाज शरीफ की सरकार थी। शहबाज जहां इस समय प्रधानमंत्री हैं, वहीं पंजाब सरकार के मुखिया उनके बेटे हमजा हैं। एंकर ने दावा किया कि उसने जनरल बाजवा से इस मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर सवाल किया।
यह भी पढ़ें
5457800cookie-checkनवाज और शहबाज सरकारों पर नौ अरब डालर की हेराफेरी का आरोप
Comments are closed.