लुधियाना: हवालाती हरप्रीत सिंह जानकारी देते हुए।पंजाब की जेलों में नशा तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। खास कर लुधियाना की केन्द्रीय जेल प्रशासन पर अक्सर नशा तस्करों को शैल्टर करने के आरोप लगते आ रहे है। पिछले महीने जेल मंत्री भी इस जेल का दौरा करके गए लेकिन हालात नहीं सुधरे।यदि कोई व्यक्ति जेल में चल रहे ड्रग रैकेट के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी मारपीट कर उसका मुंह बंद करवा दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार देर शाम जेल से उपचार के लिए सिविल अस्पताल आए हवालाती का सामने आया।हवालाती हरप्रीत सिंह ने बताया कि लुधियाना जेल से रोजाना नशे की पुड़ियां, मोबाइल फोन, सिम कार्ड आदि मिल रहे है। जेल में नशा बेचने वालो पर मामला दर्ज करने की बजाय जेल प्रशासन उनका साथ दे रहा है।बता दें हरप्रीत सिविल अस्पताल में उपचार करवाने आया था। हरप्रीत पर जेल में कुछ लोगों ने तेजधार चम्मचों से हमला करके घायल कर दिया है। हरप्रीत का देर रात मैडिकल करवाकर उसे वापिस जेल भेज दिया गया।हरप्रीत ने बताया कि उसने जेल में नशा बेचने वालों की शिकायत जेल सुपरीडेंट को दी थी, जिसके बाद उक्त नशा बेचने वालों ने उसपर तेजधार चम्मचों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।हवालाती हरप्रीत सिंह ने बताया कि जेल में कई दिनों से कुछ हवालाती धड़ल्ले से नशा बेच रहे है। इस बात की उसने 15 दिन पहले जेल सुपरीडेंट को शिकायत की, जेल सुपरिडेंट के शिकायत पर गौर ना करने के बाद उक्त नशा बेचने वाले हवालातियों ने उसपर मंगलवार की देर शाम उस समय हमला कर दिया जब वह अपनी बैरक में सो रहा था।हरप्रीत मुताबिक करीब आधा दर्जन युवकों ने उस पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने उसकी गर्दन, पेट व हाथ पर तेजधार चम्मचों से वार किये। रात करीब 9.15 बजे जेल से उसे सिविल अस्पताल लाया गया, डाक्टरों मुताबिक हरप्रीत के टांकें लगे है। हरप्रीत ने बताया कि जेल में नशा रुकने का नाम नहीं ले रहा। हवालाती लगातार ड्रग की चपेट में जा रहे है।
यह भी पढ़ें
6751800cookie-checkनशा बेचने की सुपरीडेंट की दी शिकायत, तस्करों ने तेजधार चम्मचों से किया हमला
Comments are closed.