खरगोन: खरगोन में नगरीय निकाय निर्वाचन अन्तर्गत शनिवार को जिले की 6 निकायों में अब तक कुल 653 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये गए। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 11 जून से शुरू हुए है। शनिवार 18 जून अंतिम दिन 300 से अधिक फार्म उम्मीदवारों ने जमा किए। जिले में अब तक 653 नाम निर्देश पत्र प्राप्त किये गए है। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नगर पालिका खरगोन में 218 नाम निर्देशन पत्र, सनावद में 104 और बड़वाह नगर पालिका में 93 फार्म जमा हुए है। इसी तरह जिले अन्य नगरीय निकाय बिस्टान में 69, कसरावद में 125 और करही पाडल्याखुर्द में 44 फार्म जमा किये गए है। इस तरह जिले में 6 नगरीय निकायों में कुल 653 में से 348 महिला अभ्यर्थियों ने और 305 पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गए है।

Comments are closed.