अंबाला: नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर प्रदर्शन करते किसान।हरियाणा के अंबाला जिले में गन्ने के बकाया 66 करोड़ रुपए का भुगतान न होने से खफा किसानों ने आज भी नारायणगढ़ शुगर मिल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। शहीद भगत सिंह भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर जिलेभर के किसान नारायणगढ़ शुगर मिल पहुंचे। यहां किसानों ने शुगर मिल प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे किसानशुगर मिल प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन न मिलने से गुस्साए किसान कमिश्नर का घेराव करने पंचकूला पहुंचे। यहां कमिश्नर कार्यालय का घेराव करते हुए रोष प्रकट किया और गन्ने की बकाया पेमेंट का जल्द भुगतान न होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी। किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।कमिश्नर ने दिया था आश्वासन, नहीं पूरी हुई मांगभाकियू शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा पिछले माह भी वे कमिश्नर से मिले थे। उन्होंने किसानों की अटकी पड़ी करोड़ों रुपए की पेमेंट जल्द जारी करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गन्ने की बकाया पेमेंट जल्द जारी नहीं की गई तो किसान बड़ा आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।24 जून को मार्ग जाम करने की BKU दे चुकी चेतावनीउधर, भाकियू गुरनाम सिंह चढूनी ग्रुप ने 24 जून को अंबाला में किसानों की महापंचायत करने का आह्वान किया है। बकाया गन्ना पेमेंट जारी न होने के विरोध में चढूनी ग्रुप ने नारायणगढ़-पंचकूला मार्ग जाम करने का अल्टीमेटम दिया है।

Comments are closed.