नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित बरोटीवाला में नाले में नहाते समय डूबने से एक प्रवासी बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे बरोटीवाला में ट्रक यूनियन के नजदीक नाले में कुछ बच्चे नहा रहे थे। इस दौरान एक 14 वर्षीय बच्चा नहाते समय डूब गया। आनन फानन साथी बच्चों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला। साथ ही ISIC अस्पताल काठा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान कर्ण पुत्र बाबू राम निवासी जिला सिधी, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। वह परिजनों के साथ यहां मढ़ावाला की बिहार कॉलोनी में रहता था। परिजनों ने बताया कि कर्ण अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
6872800cookie-checkनालागढ़ में रहता था मध्यप्रदेश का कर्ण; दोस्तों के साथ गया था खेलने
Comments are closed.