निकाय चुनाव: जिताऊ उम्मीदवार तलाशने के लिए कांग्रेस उतारेगी खुफिया टीम, बीजेपी का तंज- कांग्रेस के पास चुनाव जीतने लायक कार्यकर्ता ही नहीं बचे
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस दमदार उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाएगी। जिताऊ उम्मीदवार तलाशने के लिए कांग्रेस अपनी खुफिया टीम उतारेगी। नगर निगम के सभी 66 वार्डों में 3 सदस्यीय खुफिया टीम जाकर सर्वे करेगी, जीतने वाले चेहरों को तलाशने के बाद टीमें आलाकमान को फीडबैक देंगी।
दरअसल, बीते 40 साल से ग्वालियर नगर निगम में भाजपा का कब्जा है। यहां कांग्रेस के लिए जीतना एक सपना बना हुआ है। पिछले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के 66 में से महज 10 पार्षद ही जीत पाए थे। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार मजबूती से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस ने ज्यादा से ज्यादा वार्डों में अपने उम्मीदवार जिताने के लिए नया एक्शन प्लान बनाया है। पार्टी नगर निगम के सभी 66 वार्डों में जीतने लायक उम्मीदवार तलाशने के लिए खुफिया टीम को भेजेगी। हर वार्ड में 3 सदस्यीय खुफिया टीम घर-घर दस्तक देगी और फिर वहां के जीतने लायक कांग्रेस के चेहरों की लिस्टिंग कर पार्टी आलाकमान को फीडबैक देगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना है कि इस बार कांग्रेस पार्टी दमदारी के साथ जीतने वाले उम्मीदवारों को लेकर मैदान में उतरेगी और रिकॉर्ड तोड़ वार्ड में जीत दर्ज करेगी।
बीजेपी ने कांग्रेस की खुफिया टीम पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की खुफिया टीम पर तंज कसा है। भाजपा जिला अध्यक्ष का दावा है कि कांग्रेस के पास चुनाव जीतने लायक कार्यकर्ता ही नहीं है। यही वजह की खुफिया टीम ऐसे लोगों पर डोरे डाल रही है जो राजनीति में आने के इच्छुक हैं। कांग्रेस को खुफिया टीम भेजना पड़ रही है, जबकि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है।
Comments are closed.