जबलपुर: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार करने के लिए जबलपुर पहुँचे। जहाँ उन्होंने माँ नर्मदा के ग्वारीघाट पर पूजा अर्चन करने के बाद चुनाव प्रचार शुरू किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कुछ ही देर बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित भी किया।मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जबलपुर आए हुए है। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता की।पत्रकार वार्ता में जब उनसे पूछा गया कि छिंदवाड़ा जिला जो कि आपका रोल मॉडल है वहां पर आखिर क्यों बीते 18 साल से भारतीय जनता पार्टी का महापौर ही काबिज है इस सवाल का जवाब में पूर्व मंत्री कमलनाथ का जो जवाब था वो बड़ा ही चौकाने वाला था।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस सवाल का जवाब देती है उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा एक जिला है एक लोक सभा है रही बात महापौर की तो मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं। क्योंकि यह चुनाव स्थानीय स्तर के होते हैं पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में छिंदवाड़ा के भीतर सभी विधायक कांग्रेस के हैं। ने जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा आप का गढ़ कहा जाता है। तो फिर क्यों 18 साल से वहां पर भाजपा का महापौर ही है इस सवाल पर वह कुछ देर के लिए चुप हो गए, बाद में उन्होंने कहा कि होगा महापौर भाजपा का पर कांग्रेस के वहाँ सभी विधायक है। मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता हूं।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जबलपुर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू के लिए रोड़ शो करने पहुँचे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट सहित कांग्रेस के विधायक भी मौजूद हैं।

Comments are closed.