निकाय चुनाव में OBC आरक्षण, बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, पढ़िए पूरी खबर
भोपाल। ओबीसी आरक्षण को लेकर स्थिति साफ होने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को पीसीसी चीफ के निवास पर कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक हुई। मीटिंग में निकाय चुनाव और ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा हुई।
साथ ही चुनाव को लेकर विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में ये भी तय किया गया कि इस बार प्रत्याशी स्थानीय स्तर पर ही रायशुमारी कर तय किए जाएं, जिससे कार्यकर्ताओं में संदेश जाए। वहीं चुनाव में क्या मुद्दे कांग्रेस पार्टी उठाएगी, इसको लेकर भी विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई गई। कांग्रेस चुनाव में जोरशोर से ओबीसी आरक्षण, बेरोजगारी और महंगाई को मुद्दा बनाएगी। साथ ही प्रदेश बढ़ते सांप्रदायिक और मॉब लिचिंग की घटना को लेकर भी चर्चा कई गई।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की ये पहली बैठक थी, जिसमें कांग्रेस के तमाम नेता एकजुट नजर आए। बैठक में प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे थे। बैठक में दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, विवेक तंखा, सुरेश पचौरी भी मौजूद थे।
ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरने की बनी रणनीति
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि बैठक में OBC आरक्षण को लेकर सरकार को घेरने का फैसला लिया गया। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दों को कांग्रेस चुनाव में उठाएगी। प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं को लेकर भी चर्चा हुई।
Comments are closed.