चित्तौड़गढ़: देर रात मौके का जायजा लेने पहुंची पुलिस।निम्बाहेड़ा कस्बे में एक समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर देर रात माहौल गरमा गया।कुछ युवकों ने देर रात टिप्पणी करने वाले के घर सहित आसपास के घरों पर पथराव कर दिया। इसके अलावा युवकों ने पुलिस पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने एक महिला कॉन्स्टेबल की कार और दो बाइक के साथ तोड़फोड़ की। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन भी किया।थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को एक युवक ने समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। इस पोस्ट पढ़ने के बाद देर रात दो दर्जन बाइकों पर सवार युवकों ने जावद दरवाजा स्थित युवक के मकान सहित अन्य मकानों में पथराव कर दिया और सबके घरों की खिड़की दरवाजे तोड़ दिए। जिसके पास वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल कैलाश चंद्र सोनी जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस में इस दौरान कुछ युवकों को डिटेन भी किया।पुलिस पर भी निकाला गुस्सापुलिस ने नगर के हर जगह गश्त शुरू कर दी थी। इसी बीच कोतवाली के पीछे ही कुछ युवकों ने गुस्से में आकर महिला कॉन्स्टेबल की कार में तोड़फोड़ कर दी और गश्त कर रहे एक कॉन्स्टेबल की बाइक के साथ अन्य एक बाइक भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डिप्टी आशीष कुमार, सीआई सोनी जाब्ते के साथ कोतवाली के पीछे में पहुंच कर घरों की तलाशी ली। कुछ युवकों को थाने लेकर आए। देर रात कस्बे में तनावपूर्ण हालात की स्थिति हो गई। इधर दूसरे पक्ष द्वारा भी उनके घरों में पथराव को लेकर नामजद रिपोर्ट दी जा रही थी। वहीं पुलिस अन्य कुछ लोगों की भी तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
5714800cookie-checkनिम्बाहेड़ा में गुस्से में युवकों ने की घरों में तोड़फोड़
Comments are closed.