रेवाड़ी: जीत दर्ज करने के बाद काउंटिंग सेंटर पर पहुंचे वीरेंद्र महलावत।हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई है। कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र महलावत ने 1058 वोट से जीत दर्ज की, जबकि निर्दलीय उम्मीद्वार चंद्रपाल चौकन दूसरे नंबर पर रहे। भाजपा प्रत्याशी मास्टर शिवनारायण तीसरे नंबर पर रहे।महज 10 हजार 995 वोट और 13 वार्ड होने की वजह से मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही तस्वीर क्लियर हो गई। बावल शहर में ही काउटिंग सेंटर बनाया गया था, जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बावल नगर पालिका में 13 वार्ड हैं। यहां चेयरमैन पद के लिए 12 और पार्षद पद 37 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।एक वार्ड में एक ही नामांकन होने से पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके है। जिसकी वजह से 12 वार्ड में ही पार्षद पद दो लेकर वोटिंग हुई। बुधवार को बावल नगर पालिका के दफ्तर के नीचे बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई।मतगणना रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बावल संजीव कुमार ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8 बजे बैलेट पेपर की ही काउंटिंग होगी। फिर इसके साथ ही ईवीएम के मतों की गिनती शुरू कर दी जाएगी। मतलब 20 से 30 मिनट बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। इतना ही नहीं मतदान केन्द्र के अंदर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ उनके अधिकृत एजेंट ही मतदान केन्द्र में प्रवेश कर सकते है।सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गईबावल में बुधवार को काउंटिंग होने की वजह से भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काउंटिंग सेंटर से लेकर बावल शहर में अन्य जगह अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। ईवीएम को कड़े पहरे में रखा गया है। मतदान केन्द्र पर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक बैन है।

Comments are closed.