नीमच: मिराज सिनेमा के सामने एक जून को घायल अवस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान रविवार को जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक उम्र 30 वर्ष को एक जून को 108 एंबुलेंस से रात 10:30 बजे मिराज सिनेमा के सामने से घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल नीमच लाकर भर्ती कराया था।जिसकी 3 जुलाई 22 को दिन में 12 बजे इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है। पुलिस अब युवक के परिजनों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
6462500cookie-checkनीमच जिला अस्पताल में एक जून को कराया गया था भर्ती, परिजनों की तलाश
Comments are closed.