हिसार: हिसार सिविल अस्पतालहिसार सिविल अस्पताल में आज से तीन दिन इंस्पेक्शन के लिए नेशनल क्वालिटी एंशोरेंस स्टैंडर्ड की तीन सदस्यीय टीम पहुंच रही है। टीम तीन दिन सिविल अस्पताल द्वारा लोगों को उपलब्ध करवाई जाने वाली 14 सविधाओं का निरीक्षण करेगी। इंस्पेक्शन के बाद सिविल अस्पताल को अंक दिए जाएंगे। इससे पहले इंटर स्टेट, स्टेट की टीमें इंस्पेक्शन कर चुकी है। नेशनल टीम में तमिलनाडू, राजस्थान और एमपी के सदस्य शामिल है। तीन सदस्यीय टीम में दो डाक्टर और एक सीनियर नर्सिंग स्टॉफ है।सिविल अस्पताल ने की है तैयारियांसिविल अस्पताल में तीन दिन की इंस्पेक्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैयारियों में जुटे हुए है। अस्पताल के रंग रोगन से लेकर पंखें लगाए जा रहे हैं। एंबुलेंस कर्मचारी एंबुलेंस का रख रखाव कर रहे हैं। जिला अस्पताल में मौजूदा समय में ओपीडी, लैब, ब्लॅड सेंटर सहित कुल 14 फेसल्टी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें
6891700cookie-checkनेशनल क्वालिटी एंशोरेंस स्टैंडर्ड की तीन सदस्यीय टीम करेगी सुविधाओं की जांच
Comments are closed.