टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि पूर्व कोच बोरिस बेकर को जेल में देखकर उनका दिल टूट गया और उन्हें बहुत बुरा लगता है। बेकर को साल 2017 से जुड़े फर्जी दिवालियापन के एक मामले में जेल की सजा सुनाई गई है। जोकोविच उम्मीद कर रहे हैं कि उनके पूर्व कोच जेल में स्वस्थय और मजबूत रहेंगे। छह ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने वाले बेकर ने 2014 से 2017 तक लगभग तीन साल तक जोकोविच को कोचिंग दी थी। इस दौरान जोकोविच ने छह बड़े खिताब अपने नाम किए। इसमें एक ग्रैंड स्लैम भी शामिल था। जोकोविच ने अपने करियर का पहला फ्रेंच ओपन 2016 में बोरिस के साथ ही जीता था।
बोरिस बेकर को जेल की सजा होने पर जोकोविच ने कहा “उन्हें इन हालातों से गुजरते देखकर मेरा दिल टूट जाता है। वो हमेशा से मेरे साथ और मेरे परिवार के साथ बहुत अच्छे से रहे। सालों तक हमारे संबंध बहुत अच्छे रहे और साथ में हमने इस खेल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। मैं उनके एक बेटे नोह के साथ संपर्क में रहा हूं और पूछा है कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं, लेकिन यह डरावना है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो स्वस्थ और मजबूत रहेंगे।”
Comments are closed.