न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया गया था और विलियम्सन की रिपोर्ट इस जांच में पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद विलियम्सन टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी हशीम रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया है, जबकि टॉम लाथम टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन को कोरोना मामुली लक्षण थे और रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब वो पांच दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। न्यूजीलैंड की टीम के बाकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
5685700cookie-checkन्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन कोरोना पॉजिटिव
Comments are closed.