टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार 16 टीम को चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल की शीर्ष टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच क्रॉसओवर होगा।महिला हॉकी विश्व कप में अभी तक उम्मीद के मुताबिक भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम को एफआईएच विश्व कप में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना है तो बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम पूल बी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले दो मैचों में इंग्लैंड और चीन से 1-1 से ड्रॉ खेला। सविता की अगुवाई वाली भारतीय टीम अभी दो अंक के साथ पूल बी में तीसरे स्थान पर है। चीन और न्यूजीलैंड उससे ऊपर हैं। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को इंग्लैंड को 3-1 से हराया।
यह भी पढ़ें
6565700cookie-checkन्यूजीलैंड को हराने उतरेगी टीम इंडिया
Comments are closed.