पंकज त्रिपाठी जीवनी, बायोग्राफी इन हिंदी, अभिनेता, मूवी, वेब सीरीज, वाइफ, बर्थडे, सैलरी, आने वाली फ़िल्में (Pankaj Tripathi Biography in Hindi), (Birthday, Age, Wife, Movie l, Web Series, Family, Memes, Dauther)
पंकज
त्रिपाठी भारत के एक बहुत ही जानें मानें और बेहतरीन कलाकार हैं जिन्होंने अपने
शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, और इसके लिए उन्होंने काफी कड़ी
मेहनत के साथ साथ संघर्ष भी बहुत किया है. यहां बता दें कि यह बिहार के एक छोटे से
गांव के रहने वाले हैं और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसकी वजह से वह
बिहार से मुंबई आ गए थे. उन्होंने काफी फिल्मों में और टीवी सीरियलों में एक्टिंग
की है और यह बात साबित कर दी है कि वह एक बहुत ही अच्छे कलाकार हैं.
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के रोचक तथ्य, बॉयफ्रेंड एवं रोचक तथ्य के बारे में.
पंकज त्रिपाठी का परिचय (Pankaj Tripathi Introduction)
नाम पंकज त्रिपाठी आयु 44 साल पेशा अभिनय पहली फिल्म रन 2004 पहला टीवी सीरियल गुलाल 2010 राष्ट्रीयता भारतीय जन्म स्थान बेलसंद गांव, गोपालगंज बिहार होमटाउन गोपालगंज बिहार राशि कन्या रिलीजन हिंदू स्कूल डीपीएच स्कूल गोपालगंज बिहार कॉलेज/यूनिवर्सिटी पटना कॉलेज / नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली भारत शिक्षा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक 2004 नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर पंकज त्रिपाठी का जन्म, उम्र एवं परिवार (Pankaj Tripathi Birth, Age, Wife, Daughter and Family)
पंकज
त्रिपाठी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव गोपालगंज में हुआ था. बता दें कि इनके
माता-पिता किसान हैं. इनके पिता खेती-बाड़ी के अलावा अपने गांव के पुजारी भी हैं
और स्वभाव से बहुत सीधे-साधे हैं. पंकज त्रिपाठी के परिवार में उनके माता-पिता और
पांच भाई बहन हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी है और यह एक बेटी के पिता है.
जानिए फिल्म सिंघम सीरीज में नजर आने वाले अभिनेता अजय देवगन के बारे में.
पंकज त्रिपाठी की पारिवारिक जानकारी (Family Life)
पिता पंडित बनारस तिवारी माता हेमंती भाई 3 बहन 2 पत्नी मृदुला तिवारी बच्चे एक बेटी पंकज त्रिपाठी की शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन (Education and Early Life)
पंकज
त्रिपाठी ने अपने स्कूल की पढ़ाई गोपालगंज बिहार के डीपीएच स्कूल से की थी और बाद
में उनके पिता ने उनको अच्छी पढ़ाई करने के लिए पटना भेज दिया था. साथ ही बता दें
कि उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया है. वह शुरू से
ही एक्टिंग की तरफ काफी अधिक आकर्षित थे और स्कूल के समय से ही विभिन्न प्रकार के
प्रोग्रामों में हिस्सा लिया करते थे. उन्होंने काफी सालों तक रंगमंच पर भी अभिनय
किया है और बाद में जब उनकी शादी हो गई तो तब इन्होंने मुंबई का रुख कर लिया था
जहां पर उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाई.
जानें बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान ने कैंसर की वजह से कैसे अपना दम तोड़ा.
पंकज त्रिपाठी शारीरिक रूप और माप (Look)
लंबाई 5’10 इंच वजन 70 किलोग्राम आंखों का रंग गहरा भूरा बालों का रंग काला पंकज त्रिपाठी का करियर (Career)
यहां जानकारी
के लिए बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर को साल 2004 में रन फिल्म से शुरू
किया था. उस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला जैसे बड़े कलाकार
भी शामिल थे. रन फिल्म के बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम किया और आज
बॉलीवुड में इनकी गिनती बेहतरीन अभिनेताओं में होती है. बता दें कि उन्होंने रन, गैंग ऑफ वासेपुर, फुकरे, मशान, गुंडे, मंजिल जैसी बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है.
जानें टीवी न्यूज़ चैनल एंकर अर्णव गोस्वामी को मुंबई पुलिस में किस आरोप के कारण गिरफ्तार किया है.
पंकज त्रिपाठी की पहली फिल्म (First Movie)
पंकज
त्रिपाठी की पहली फिल्म रन थी जिसमें अभिषेक बच्चन भी उस फिल्म में उनके साथी
कलाकार थे और यह फिल्म 2004 में आई थी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का एक गेस्ट
अपीयरेंस रोल था जो उन्होंने बखूबी निभाया था.
फिल्म रन साल 14 मई 2004 डायरेक्टर जीवा प्रोड्यूसर सुरेंद्र कपूर, बोनी कपूर, श्रीदेवी सह कलाकार अभिषेक बच्चन, भूमिका चावला, आयशा जुल्का, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि इत्यादि संगीत हिमेश रेशमिया, नरेश वर्मा पंकज त्रिपाठी की द्वारा अभिनीत फ़िल्में (Pankaj Tripathi’s Filmes)
फिल्म का नाम साल प्रोड्यूसर/डायरेक्टर सह कलाकार रन
2004
जीवा अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, मुकेश ऋषि, श्वेता मैनन, मुकुल अग्रवाल, रवि तिवारी अपहरण
2005
प्रकाश झा अजय देवगन, बिपाशा बसु, नाना पाटेकर, मुकेश तिवारी, अयूब खान ओमकारा
2006
विशाल भारद्वाज अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, सैफ अली खान, करीना कपूर, नसीरुद्दीन शाह, बिपाशा बसु ,कोनकोना सेन शर्मा धर्म
2007
भावना तलवार दया शंकर पांडे, केके रैना, कृष पारेख, पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, हृषिता भट्ट शौर्य
2008
समर खान केके मैनन, राहुल बोस, मिनिषा लांबा, जावेद जाफरी, दीपक डोबरियाल, चिंटू जी
2009
रंजीत कपूर ऋषि कपूर, प्रियांशु चटर्जी, कुलराज रंधावा रावण
2010
मणि रत्नम अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, गोविंदा, रवि किशन, प्रियमणि गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-1
2011
अनुराग कश्यप मनोज वाजपेई, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जयदीप अहलावत, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, रीमा सेन गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट-2
2012
अनुराग कश्यप नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, पीयूष मिश्रा, रीमा सेन, राजकुमार राव फुकरे
2013
मृगदीप सिंह लांबा पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह, मनजोत सिंह गुंडे
2014
आदित्य चोपड़ा रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इरफान खान माझी: द माउंटेन मैन
2015
केतन मेहता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, गौरव द्विवेदी, दीपा साही निल बट्टे सन्नाटा
2016
अश्विनी अय्यर तिवारी स्वरा भास्कर, रत्ना पाठक, रिया शुक्ला, संजय सूरी न्यूटन
2017
अमित जी मसुरकर राजकुमार राव, अंजली पाटिल, रघुवीर यादव स्त्री
2018
अमर कौशिक राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, अतुल श्रीवास्तव, रामकृष्ण धाकड़ जानिए ऋतिक रोशन के जीवन के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में.
पंकज त्रिपाठी की मशहूर फिल्म (Superhit Films)
गैंग्स
ऑफ वासेपुर पंकज त्रिपाठी की एक बहुत ही अधिक मशहूर फिल्म है. इस फिल्म की लंबाई
काफी अधिक थी इसलिए इस फिल्म को दो भागों में बांटा गया था. इसका पहला भाग 22 जून
2012 को भारत के सिनेमाघरों पर दिखाया गया था जो कि दर्शकों को काफी अधिक पसंद आया
था. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरेशी नामक भूमिका निभाई है जिसकी
लोगों ने काफी जमकर तारीफ की.
पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्में (Upcoming Movie)
इस समय
पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिनके
जानकारी इस प्रकार से है –
फिल्म का नाम
रिलीज होने का साल
डायरेक्टर
प्रोड्यूसर
सह कलाकार
लूडो 12 नवंबर 2020 अनुराग बसु भूषण कुमार अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा रूही अफ़्जाना 17 नवंबर 2020 हार्दिक मेहता अरिजीत सिंह लांबा, दिनेश विजन राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, रोनित रॉय, आमना शरीफ संदीप और पिंकी फरार 20 नवंबर 2020 दिवाकर बनर्जी आदित्य चोपड़ा अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, अर्चना पूरन सिंह, कवलजीत सिंह, शीबा चड्ढा अभी तो पार्टी शुरू हुई है 4 दिसंबर 2020 अनुभव सिंहा अनुभव सिंहा सौरभ शुक्ला, विनय पाठक, दिव्या दत्ता, रिचा चड्ढा कागज 4 दिसंबर 2020 सतीश कौशिक हीरु यश जौहर, सलमान खान, अपूर्व मेहता संदीपा धर, अमर उपाध्याय मिमी 23 दिसंबर 2020 लक्ष्मण उतरेकर दिनेश विजन कृति सेनन, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक 83 25 दिसंबर 2020 कबीर खान मधु मंतेना, साजिद नाडियावाला, प्रीतम चक्रवर्ती, विष्णु इंदुरी रणबीर सिंह, एमी वर्क, जीवा, साहिल खट्टर जानें बिहार के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत क्यों अपनी जिन्दगी से हार गए.
पंकज त्रिपाठी को मिले अवार्ड (Awards)
फिल्म का नाम अवार्ड साल कैटेगरी न्यूटन नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2017 स्पेशल मेंशन न्यूटन न्यूज़18 रील अवॉर्ड्स 2017 बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर स्त्री स्क्रीन अवार्ड 2018 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर स्त्री ज़ी सिने अवॉर्ड 2019 बेस्ट डायलॉग मिर्जापुर आई रील अवॉर्ड्स 2019 बेस्ट एक्टर ड्रामा पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ (Net Worth)
पंकज
त्रिपाठी आज एक कामयाब अभिनेता है और मौजूदा समय में उनकी नेटवर्क 5 मिलियन है.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बारे में ताजा विवाद के बारे में जानकारी जानें.
पंकज त्रिपाठी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य (Facts)
पंकज त्रिपाठी के पिता एक किसान हैं और वह काफी धार्मिक प्रवृत्ति के
हैं. इनका जन्म भारत में बिहार के एक गांव बेलसंद में हुआ था.दसवीं कक्षा तक इन्हें फिल्मों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं
थी क्योंकि इनके घर में टीवी नहीं था और सिनेमाघर इनके घर से लगभग 22 किलोमीटर की
दूरी पर था. जब यह छोटे थे तो तभी से एक्टिंग की तरफ इनका झुकाव था और गांव में छठ
महोत्सव के आयोजन के कार्यक्रम में यह एक लड़की की भूमिका किया करते थे. इनके पिता ने इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए पटना भेज दिया था जहां पर यह
पढ़ाई के दौरान एबीवीपी में शामिल होकर छात्र आंदोलन में भाग लिया करते थे. कॉलेज की पढ़ाई करते समय यह काफी पॉपुलर छात्र नेता थे और अपने कॉलेज
के एक अच्छे वक्ता भी रहे हैं. इन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद लगभग 2 साल तक पटना के
मौर्य होटल में शेफ़ का काम किया था.फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 1996 में रंगमंच पर ड्रामा करना
शुरू किया था और तकरीबन 4 साल तक उन्होंने रंगमंच पर काम किया था. 2004 में यह अपनी पत्नी के साथ मुंबई आए थे ताकि एक कलाकार के रूप में
अपनी पहचान बना सकें. इन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल और काफी फिल्मों में काम किया है. गैंग्स ऑफ वासेपुर में इन्होंने सुल्तान का किरदार निभाया था जिसे
लोगों ने काफी सराहा था. पंकज त्रिपाठी की पसंद और नापसंद (Like and Dislike)
पसंदीदा निर्देशक अनुराग कश्यप, राम गोपाल वर्मा पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण, जेनिफर लॉरेंस फेवरेट खाना राजमा चावल, वडा पाव फेवरेट मिठाई जलेबी, रसगुल्ला जानें सैफअली खान की लाइफ स्टाइल एवं आने वाली फिल्मों के बारे में.
पंकज त्रिपाठी वेब सीरीज एवं विवाद (Web Series, Controversy and Memes)
मिर्जापुर
वेब सीरीज विवाद – पंकज
त्रिपाठी का यह वेब सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है और काफी पसंद भी किया जा
रहा है और इस समय इसका दूसरा सीजन दिखाया जा रहा है जिसे लेकर इस समय काफी विवाद
हो रहा है. बात यह थी कि उनकी मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर सांसद अनुप्रिया पटेल
ने काफी उल्टे सीधे बयान दिए थे जिसमें उन्होंने यह कहा था कि पंकज तिवारी की वेब
सीरीज जिले की छवि को खराब कर रही है. इसके अलावा मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव
ने भी मिर्जापुर-2 के बारे में काफी आलोचनात्मक बातें कहीं
हैं.
पंकज त्रिपाठी का निजी जीवन (Personal Life)
पंकज
त्रिपाठी का अफेयर मृदुला से उस समय से था जिस समय वह स्कूल में थे और उन्होंने
तभी से यह सोच रखा था कि यह इसी लड़की से शादी करेंगे. इन दोनों ने साल 2004 में
अपने घरवालों की मर्जी से एक दूसरे से शादी कर ली थी.
नवाज़ुद्दीन सिद्धिकी ने अपने बेहतरीन अभिनय से कैसे लोगों के दिलों में राज किया जानिए.
इसमें कोई शक नहीं कि पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के एक बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं जिन्होंने अब तक काफी अच्छी अदाकारी से दर्शकों का दिल लगाया है और ऐसी उम्मीद है कि आगे भी है अपनी शानदार फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.
अन्य
पढ़ें –
Comments are closed.