हरदा: गुरुवार को जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरपंच और जनपद सदस्यों के मतों का सारणीकरण हो रहा था। उस दौरान एक रोचक मामला सामने आया, जिसमें पंच पद के लिए एक ही वार्ड की दो महिला प्रत्याशियों को एक समान आठ आठ मत मिलने से उनके वार्ड का चुनाव टाई हो गया।ग्राम पंचायत कांकरिया के वार्ड एक में पंच पद के लिए दो महिला प्रत्याशी श्यामबाई और गौराबाई आमने सामने थीं। 25 जून को हुए मतदान के बाद जब गुरुवार को पंचायत चुनावों के परिणामों को घोषणा के दौरान इस वार्ड में पूरी पंचायतों के मुकाबले कुछ अजब स्थिति हो गई। मतगणना में पता चला कि दोनों महिला प्रत्याशियों को एक समान 8-8 मत मिले हैं।बालक ने किया पंच परमेश्वर का फैसलातहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने इस मामले का निर्णय पर्ची के आधार पर करने का फैसला लिया। वहीं तत्काल दोनों उम्मीदवारों की सहमति से एक डिब्बे में दोनों के नाम लिखी पर्ची डाली गई। वहीं एक अन्य महिला प्रत्याशी के एक साल बालक से डिब्बे से पर्ची निकलवाई गई। इस नन्हें बच्चे ने श्यामबाई के नाम की पर्ची निकाली तो मौजूद सभी लोगों ने इस निर्णय का स्वागत किया। तहसीलदार ने श्यामबाई को पंच का चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र प्रदान किया।हारी हुई प्रत्याशी ने भी प्रशासन के निर्णय का किया समर्थनश्यामबाई को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया, तो ड्रा सिस्टम से हारी गौराबाई ने हाथ उठाकर प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया। वहीं जीतने वाली श्याम बाई को बधाई भी दी। तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि एक समान वोट मिलने पर डिब्बे में पर्ची डालकर ड्रा निकालकर किया गया है। जिसमे श्याम बाई निर्वाचित घोषित की गई है।


Comments are closed.