खंडवा: करीब 7 साल बाद पंचायत चुनाव हो रहे है, 25 जून को पहले चरण के बाद 1 जुलाई को दूसरे चरण में खंडवा जिले के खालवा और पुनासा जनपद में वोटिंग है। सुबह 7 बजे से वाेटिंग शुरु हो चुकी है। पंच-सरपंच से लेकर जिला व जनपद पंचायत सदस्य के लिए हजारों प्रत्याशी मैदान में है। बैलेट पेपर से मतदान हो रहे है। खास बात यह है कि पंचायत चुनाव में मंत्री पुत्र भी है। खालवा क्षेत्र से जिला पंचायत के वार्ड नंबर 14 से वनमंत्री विजयशाह के बेटे दिव्यादित्य शाह चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस की तरफ से उनके सामने मुकेश दरबार है।
यह भी पढ़ें
6361700cookie-checkपंच-सरपंच से लेकर जनपद, जिला पंचायत सदस्य चुनने बैलेट पेपर से मतदान; मंत्री पुत्र मैदान में
Comments are closed.