चंडीगढ़: मीडिया से बात करते पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी।पंजाब में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों पर एक्शन के खिलाफ कांग्रेस विरोध में उतर आई है। चंडीगढ़ में हुई मीटिंग में इसको लेकर कड़ा एतराज जताया गया। पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में बदलाव का वादा किया था। जब वह कोई बदलाव नहीं ला सके तो बदला लेने पर उतर आए। कांग्रेस की मीटिंग में संगरूर के सांसद सिमरनजीत मान के भगत सिंह को आतंकवादी कहने का विरोध भी जताया गया।दिल्ली वाले चला रहे सरकार, संगरूर हार से पंजाबी दे चुके संदेशहरीश चौधरी ने कहा कि मीटिंग में पंजाब के हालात के बारे में चर्चा हुई। लोगों ने बदलाव के लिए आप की सरकार बनाई। किसी भी दिशा में बदलाव नजर नहीं आया। बदलाव नहीं कर पाए तो बदले की राजनीति पर उतर आए। दिल्ली में बैठकर दिल्ली वाले पंजाब की सरकार चला रहे हैं। यह पंजाब है। संगरूर के चुनाव नतीजे ने इससे संदेश दे दिया है। चौधरी ने कहा कि आशू बांगड़ और संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ बिना किसी सबूत के केस दर्ज किया गया है।भगत सिंह और महात्मा गांधी मामले में कार्रवाई क्यों नहींहरीश चौधरी ने सवाल उठाया कि शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने पर सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। बठिंडा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ जो कृत्य हुआ, यह सोच से बाहर है।
यह भी पढ़ें
6866800cookie-checkपंजाब इंचार्ज हरीश चौधरी बोले- AAP बदलाव न ला सकी तो बदला लेने पर उतर आई
Comments are closed.