पंजाब के व्यापारी को पुलिसवाले बनकर कुरुक्षेत्र में लूटा, आरोपी फतेहाबाद और जींद के रहने वाले | Police caught 3 lakh snatchers in Kurukshetra Became a policeman, on the pretext of checking, the crime was executed
कुरुक्षेत्र/अंबाला: कुरुक्षेत्र पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिस कर्मी।हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस मुलाजिम बनकर चैकिंग के बहाने 3 लाख रुपए छीनने के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी राम सिंह फतेहाबाद जिले के कशीमपुर गांव का रहने वाला है जबकि उसके साथी का नाम अशोक है जो जींद जिले के सच्चा खेड़ा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इन दोनों से पुलिस की वर्दी भी बरामद कर ली।एक लाख के बदले डेढ़ लाख रुपए देने का लालचपंजाब में पटियाला जिले के हरीगढ़ गांव के बलविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिहोवा में कारपेंटर का काम है। 30 नवंबर 2021 को पंजाब में उसने अपने खाते से 1.47 लाख रुपए निकलवाए। पैसे निकलवाकर जब वह बैंक से निकला तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने किसी को कॉल करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा। मानवता के नाते उसने मोबाइल दे दिया। उसी समय से उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आने लगे। कॉल करने वाला कहता था कि उसके बाद 100-100 रुपए के जाली नोट हैं। वह एक लाख रुपए के बदले में डेढ़ लाख रुपए के जाली नोट दे सकता है।बलविंदर सिंह के अनुसार, उसने इन फोन कॉल्स को गंभीरता से नहीं लिया और हर बार यह कहकर कॉल काट देता कि सोचकर बताएगा। बलविंदर ने बताया कि पिछले दिनों वह अपने साथियों कुलदीप और मलकीत के साथ 3 लाख रुपए कैश लेकर एल्युमिनियम की शीट खरीदने पिहोवा आया। उस दौरान भी उसके बाद अज्ञात नंबर से कई कॉल आईं जिस पर जाली नोट देने की बात कही गई। ठगों ने उससे बोधनी गांव के बस स्टैंड से थोड़ा पहले रुकने को कहा।बलविंदर के अनुसार, जब वह कुलदीप और मलकीत के साथ बोधनी गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा तो वहां गाड़ी में आए 2 लोगों ने उसे 100-100 रुपए के नोटों से भरे 3 बैग दिखाए। आरोपियों के कहने पर उनका दोस्त मलकीत गाड़ी से उतरकर उनकी गाड़ी में बैठ गया जबकि वह कुलदीप के साथ अपनी गाड़ी में बोधनी से पिहोवा की तरफ चल पड़ा। उसी समय पीछे से दो गाड़ियां आईं। दोनों गाड़ियों में सवार लोगों ने उनकी कार रुकवाई। इसके बाद एक गाड़ी से पुलिस की वर्दी में 3-4 व्यक्ति उतरे और उसकी कार की चैकिंग शुरू कर दी। चैकिंग के बाद वह लोग डरा-धमका कर उससे 3 लाख रुपए छीनकर ले गए।पुलिस कर रही जांचएएसपी कर्ण गोयल ने बताया कि पुलिस इस केस में कैथल के औगंद गांव के प्रवीन उर्फ डिंपल, ढांड के धर्मबीर व अमनदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब राम सिंह और अशोक को पकड़ा गया है। इन दोनों को पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड लेगी।
Comments are closed.