डूंगरपुर: वार्ड 15 में राशन की दुकान पर ग्राहकों को राशन वितरण करते पाया गया और व्यवस्थाएं भी दुरुस्त मिली।डूंगरपुर जिला रसद विभाग की टीम बुधवार को शहर में राशन की दुकानों और पेट्रोल पंप का निरीक्षण करने निकली। इस दौरान पातेला क्षेत्र में वार्ड नंबर 5 की राशन की दुकान उपभोक्ता पखवाड़े में बंद मिली। इस पर रसद अधिकारी ने राशन डीलर को नोटिस जारी किया है। निरीक्षण में पेट्रोल पंप पर आगे से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में नहीं आने की बात सामने आई।शहर में उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान राशन डीलर्स की मनमानी के कारण कई दुकानों के बंद रहने के शिकायतें मिल रही थी। इस पर रसद विभाग ने राशन की दुकानों और पेट्रोल पंप पर जांच अभियान चलाया। डीएसओ रामचंद्र सेरावत, इंस्पेक्टर पुष्पेंद्रसिंह, इंस्पेक्टर बजरंग की टीम ने शहर में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पातेला क्षेत्र में संचालित वार्ड नंबर 5 के डीलर दलजी यादव की दुकान बिना किसी पूर्व सूचना के बंद मिली। डीएसओ रामचंद्र ने डीलर को फोन लगाया तो उनके बेटे ने उदयपुर में होने की जानकारी दी। उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान दुकान बंद मिलने पर डीएसओ ने गंभीर लापरवाही मानते हुए फटकार लगाई और राशन डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रसद विभाग की टीम ने इसके बाद शहर के सभी पेट्रोल पंप पर स्टॉक की जांच की, जिसमें रिफाइनरी से डीजल की सप्लाई न के बराबर मिलने की बात सामने आई। इस पर डीएसओ ने विभाग के उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन को जानकारी दे दी है।

Comments are closed.