पचेरी में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा बोले-समाज के जरूरतमंद तबके को आगे लाना ही बोर्ड का मकसद
झुंझुनूं: पचेरी में विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा बोले-समाज के जरूरतमंद तबके को आगे लाना ही बोर्ड का मकसद।बुहाना-सिंघाना ब्लाॅक के ब्राहाण समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह पचेरी कलां के बनवारीलाल चेरिटेबल ट्रस्ट में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा थे। अध्यक्षता माजरी आश्रम के महाराज कृष्ण स्वरूप ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विशेष योग्य जन आयोग के आयुक्त उमाशंकर शर्मा, झुंझुनूं एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि सामाजिक एकता के साथ पढ़ाई जरूरी है।गरीब कन्याओं का विवाह करना व गरीब असहाय लोगों की मदद करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि महेश शर्मा ने कहा कि समाज के विकास के लिए सरकार ने विप्र बोर्ड का गठन किया है। जिससे समाज के लोगों को इसका फायदा मिल सके। जिससे समाज को इसका लाभ मिलेगा। समारोह की शुरुआत माजरी आश्रम के महाराज कृष्ण स्वरूप ने की। समारोह में समाज के मेधावी छात्र राहुल शर्मा सिंघाना, सोनिया शर्मा सिमनी सहित करीब 120 प्रतिभाओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान कक्षा दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक व विश्वविद्यालय परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले तथा राजकीय सेवा में, सामाजिक, शिक्षा, चिकित्सा व खेल सेवा उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक-युवतियों का सम्मान किया गया। मंच का संचालन मक्खन लाल ने किया। इस दौरान बबलू पंडित, लोकेश शर्मा, अरविंद, ईश्वर पाण्डे, अमीलाल बोहरा, सरपंच विजय शर्मा सिंघाना, प्रदीप सुरोलिया, रघुवीर पारीक, अभिमन्यु पाराशर शिमला, कमलकांत शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश खांदवा, मुकेश शर्मा अलीपुर, सियाराम शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, निरंजनलाल शर्मा, रामधारी शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शास्त्री, कमलकांत शर्मा, अर्जुनलाल शर्मा, राजेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, अनिल शर्मा, जगमाल झारोड़ा, नगेन्द्र तिवाड़ी, महेश हरितवाल, संजय कुमार, नरेन्द्र शर्मा, विनय शर्मा, लोकेश बनाड़ा, ओमप्रकाश बोहरा, देवीप्रसाद शर्मा, पवन पुजारी, उमाशंकर महमिया, कैलाश पाण्डे, विकास लोटिया आदि लोग मौजूद रहे।बाघोली/पचलंगी | आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की बैठक का आयोजन रविवार को गुढ़ा की नागलिया धर्मशाला में हुआ। अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष सुरजाराम मीणा ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य उदयपुरवाटी की आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की नव कार्यकारिणी गठित करने एवं समाज को संगठित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित करने के लिए मीणा समाज के लोगों ने विचार विमर्श किए और कहा कि उदयपुरवाटी आदिवासी मीणा सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का चयन करने के लिए निर्णय रखा। समाज के लोगों ने निर्णय लेकर सर्व समिति से कार्यकारिणी का चयन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए राकेश मीणा पचलंगी, उपाध्यक्ष शीशराम मीणा पापड़ा, सचिव दशरथ मीणा सूरपुरा, कोषाध्यक्ष राजकुमार मीणा पचलंगी, संगठन मंत्री राजकुमार पुत्र गोपाल मीणा पचलंगी को बनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की और से नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला महासचिव रामनिवास मीणा, रामपाल मीणा, महेश मीणा, कैलाश मीणा, रामसिंह मीणा गुढा सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे। आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग:अखिल भारतीय मीणा संघ राजस्थान ने आदिवासियों के सांस्कृतिक पर्व विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करवाने की मांग को लेकर आदिवासी प्रदेश महासचिव ब्रह्मदत्त मीणा के नेतृत्व में समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि पिछले कई वर्षों से देश के कई राज्यों में आदिवासी समाज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी के रूप में वृहद स्तर मना रहा है। आगामी 9 अगस्त 2022 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरकार को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करवाने की मांग की है।
Comments are closed.