पिछले काफी समय से फाइलें गुम होने से लेकर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर विवादों में रहे जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को अब Permanent EO (कार्यकारी अधिकारी) मिल गया है। सरकार ने पटियाला से राजेश चौधरी को तबदील कर जालंधर में बतौर कार्यकारी अधिकारी भेजा गया है। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में पूर्व ईओ परमिंदर सिंह गिल के निलंबित होने और उनका हैड क्वार्टर बदल दिए जाने के बाद यह पद पिछले कुछ महीनों से रिक्त पड़ा हुआ था।इस रिक्त पर आरजी तौर पर होशियारपुर के कार्यकारी अधिकारी को चार्ज दिया गया था। लेकिन उनके पास नवांशहर और पठानकोट जिलों का भी आरजी चार्ज होने के कारण वह एक ही दिन जालंधर में आ रहे थे। एक दिन में आधा दिन मीटिंगों में ही गुजर जाता था और लोगों की शिकायतें और उनके काम पेंडिंग रह जाते थे।अब नए कार्यकारी अधिकारी की नियमित नियुक्ति से लोगों को राहत मिलेगी। उनके जो रजिस्ट्री संबंधी कार्य पेडिंग चल रहे थे वह भी पूरे हो जाएंगे। नए ईओ राजेश चौधरी ने बताया कि वह दस जुलाई तक छुट्टी पर हैं और उसके बाद ही आकर चार्ज संभालेंगे। उन्होंने कहा कि वह जालंधर में पहले भी रह चुके हैं। लोगों को अब उनके कार्यों में दिक्कतें नहीं आएंगे। लोगों ने मेरी वर्किंग पहले भी देखी है। सरकार ने उन्हें दोबारा जालंधर में लोगों की सेवा का मौका दिया है।बता दें कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर में भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर विभाग के चीफ विजीलैंस आफिस ने जांच की थी। जांच के दौरान विजीलैंस टीम ने कई खामियों के साथ-साथ आफिस के पैसे के गबन का मामला भी पकड़ा था। इस मामले में ईओ समेत चार लोगों को निलंबित किया गया था। दफ्तर से महत्वपूर्ण रिकार्ड औऱ फाइलें गायब पाई गईं थी।इसके बाद निदेशक लोकल बॉडी के आदेश पर डीसी जालंधर जिनके पास इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार भी है ने पुलिस कमिश्नर को फाइलें गुम होने की शिकायत दी थी। पूर्व चेरयमैन आहलुवालिया और उनके निजी सचिव अजय मल्होत्रा को एफआईआर में पार्टी बनाया गया था। ईओ परमिंदर सिंह गिल ने डीसी को दी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जो 120 फाइलें गायब हैं वह चेयरमैन के आफिस में गई थीं। लेकिन वापस नहीं आईं। लेकिन कुछ दिनों बाद इधर-उधर ढूंढने के बाद फाइलें दफ्तर में ही मिल गई थीं।
यह भी पढ़ें
6521000cookie-checkपटियाला से राजेश चौधरी का तबादला, दस जुलाई के बाद संभालेंगे चार्ज
Comments are closed.