अजमेर: फैक्ट्री की दीवार गिरने के बाद ग्रामीण हुए इकट्ठा।अजमेर जिले के नसीराबाद में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया। बेंवजा गांव में स्थित रीको इंडस्ट्रीज एरिया में 15 फीट ऊंची दीवार गिर गई। जिसके कारण नीचे काम कर रही दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया है। मामले में नसीराबाद सदर थाना पुलिस जांच में जुटी है।नसीराबाद सदर थाना पुलिस के अनुसार बेंवजा गांव में स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया में पत्थर की फैक्ट्री में दो महिलाएं काम कर रही थी। इस दौरान पास में स्थित दूसरी फैक्ट्री से 15 फीट ऊंची दीवार भरभरा कर नीचे गिर गई। जिसके बाद दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर एक महिला गीता देवी ( 35 ) पत्नी श्रीपाल मौत हो गई।म्रतक महिला गीता देवी की बॉडी।वही दूसरी महिला बादाम देवी को नसीराबाद के सरकारी हॉस्पिटल में भिजवाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने हादसे में मृतक गीता देवी के शव को मोर्चरी में रखवाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस इस हादसे को लेकर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें
6490400cookie-checkपत्थर की फैक्ट्री में दो महिलाएं काम कर रही थी, दूसरी फैक्ट्री की दीवार गिरी
Comments are closed.