अमृतसर: प्रतीकात्मक तस्वीरपंजाब के अमृतसर जिले में गुरु नानक देव अस्पताल से एक कैदी दिनदहाड़े भागने में सफल हो गया। पत्नी के साथ मारपीट करने और दहेज मांगने के आरोप में वह पिछले 6 महीनों से जेल में था, लेकिन 7 दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे GNDH लाया गया था। जहां से वह तीन जेल कर्मियों को धोखा देकर भागने में सफल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पर बीते साल दिसंबर महीने में पत्नी से मारपीट करने व दहेज मांगने के आरोप में थाना सदर बंगा SBS नगर में मामला दर्ज किया गया था। 23 फरवरी को आरोपी को गुरदासुपर सेंट्रल जेल से गोइंदवाल साहिब जेल में ट्रांसफर किया गया था। बीते तीन महीनों से वह वहीं रह रहा था। अचानक 31 मई को उसकी हालत खराब होने लगी।सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे सिविल अस्पताल तरनतारन लाया गया, जहां से उसे गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मनप्रीत की हालत में सुधार था, लेकिन हालत सुधरने के बाद उसने यहीं से भागने की प्लानिंग कर ली। शौचालय के बहाने उसने अपनी हथकड़ियां खुलवाईं और भाग गया। ड्यूटी पर मौजूद तीन जेल कर्मियों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी।फरार कैदी सहित जेल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्जजेल सुपरिंटेंडेंट गोइंदवाल साहिब ललित कुमार कोहली की शिकायत पर थाना मजीठा रोड की पुलिस ने आरोपी कैदी मनप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में पुलिस ने तीन जेल कर्मियों वार्डन गुरलाल सिंह, वार्डन कुलदीप सिंह व वार्डन जसवंत सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
5606600cookie-checkपत्नी से मारपीट करने और दहेज मांगने का आरोपी, 7 दिन से चल रहा था इलाज
Comments are closed.