त्रिलोकपुर, बाराबंकी। रेलवे दोहरीकरण के नाम पर खाली प्लाटों एव निर्माणधीन मकानों में मिट्टी बेचने की प्रकाशित खबर के बाद ठेकेदार द्वारा पत्रकार को दी गयी जान से मारने की धमकी पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को थाना सफदरगंज में ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चले कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफदरगंज के आस पास रेलवे द्वारा रेल दोहरी करण हेतु मिट्टी खनन लालजी यादव नामक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था जो कि रेलवे कार्य की मिट्टी बृहद रूप से क्षेत्र में अवैध तरीके से प्राइवेट मिट्टी बेची जा रही थी इस अवैध कार्य की एक खबर 24 मई को हिंदी दैनिक समाचार पत्र में पत्रकार अवधेश कुमार वर्मा पुत्र राम प्रताप वर्मा ग्राम इंधौलिया थाना जैदपुर द्वारा प्रकाशित हुई थी इसी खबर के प्रकाशित होने से खुन्नस खाए ठेकेदार लालजी यादव ने पत्रकार अवधेश कुमार वर्मा को फोन के द्वारा खबर को प्रकाशित करने के लिए डराया धमकाया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली पीड़ित पत्रकार ने थाना सफदरगंज में तहरीर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई थी जबकि थाने से कोई कार्यवाही नहीं सुनिश्चित की गई गुरुवार को बाराबंकी के पत्रकारों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स बाराबंकी से न्याय की गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर ठेकेदार लालजी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि पीड़ित पत्रकार अवधेश कुमार वर्मा की तहरीर पर ठेकेदार लालजी यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा मामले की जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें
5338800cookie-checkपत्रकार को मिट्टी खनन की खबर प्रकाशित करना पड़ा भारी
Comments are closed.