उदयपुर: उदयपुर में कन्हैयाला की हत्याकांड के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड के आरोपी रियाज और गौस के निशाने पर अकेले कन्हैयालाल नहीं थे। नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कई लोगों को यह टारगेट बनाने वाले थे। इनमें एक नाम उदयपुर के बिजनेसमैन का भी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा भी 3 से 4 लोग थे।सेक्टर 11 में रहने वाले नितिन जैन नाम के व्यापारी को इन लेागों ने टारगेट कर लिया था। कन्हैयालाल की तरह नितिन के लिए भी जून के दूसरा सप्ताह में प्लानिंग शुरू कर दी थी। इधर, जब परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो वे डर गए। इतने खौफ में थे कि आस-पास पेड़ कटवा दिए। यहां तक रैकी के डर से पड़ोस में होने वाले कंस्ट्रक्शन को भी रूकवा दिया था।जांच में सामने आया कि 35 साल के टायर व्यवसायी नितिन जैने ने 7 जून को फेसबुक पर नूपुर शर्मा से संबंधित एक पोस्ट फेसबुक पर शेयर कर दी थी। इसे लेकर नितिन के खिलाफ शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में नितिन को प्रशासन के सामने पेश किया। वहां नितिन को पाबंद कर जमानत पर छोड़ दिया गया।कन्हैयालाल जैसा ही पैटर्न, मामला दर्ज होने के बाद रैकीनितिन की रैकी का भी वैसा ही पैटर्न था जैसा कन्हैयालाल का। मामला दर्ज होने के बाद नितिन कु लोग नितिन की रैकी करने लगे। नितिन की दुकान पर 9 और 16 जून को तीन-तीन लोगों ने रैकी की। नितिन की दुकान पर जाकर पूछताछ भी की गई। लेकिन, उस दौरान नितिन नहीं था। जब यह बात उसे पता चली तो घबरा गया और उदयपुर से बाहर चला गया।28 जून को जब कन्हैयालाल साहू की हत्या हुई और उसके बाद रियाज का वीडियो सामने आया। इसमें वो सेक्टर-11 के व्यक्ति की बात करने लगा तो परिवार की हालत खराब हो गई।परिवार वाले डर में, टीम पहुंची तो बात तक नहीं कीइस घटना के बाद नितिन जैन के परिवार से भास्कर टीम बात करनी पहुंची तो परिवार डरा हुआ था। बड़े भाई ने डर के मारे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। इधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी है। नितिन के परिवार में इतना खौफ बैठ गया है कि कुछ दिन पहले घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं। वहीं घर के आगे लगे पेड़ भी कटवा दिए गए है। यहां तक पड़ोस में एक कंस्ट्रक्शन भी चल रहा है। इसे भी रूकवा दिया गया है। हिदायत की गई है कि यहां काम कर रहे मजदूरों के बारे में पता कर इनका वैरिफिकेशन किया जाए।
यह भी पढ़ें
6381500cookie-checkपरिवार इतना खौफ में घर के आगे पेड़ कटवाए, कंस्ट्रक्शन बंद करवाया
Comments are closed.