वाराणसी: राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद विनोद कुमार यादव।चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के कलानी गांव निवासी विनोद कुमार यादव ने सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने ” को फोन कर कहा कि सपने में नंदी पर सवार होकर आए महादेव ने आदेश दिया था कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ो। उनके आदेश को भला कैसे टाल सकता था।विनोद ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गांव के बगल में मेरा गांव है। मैं नामांकन कर दिया हूं। अब वापस गांव लौट रहा हूं। अब देश भर के सांसदों-विधायकों का समर्थन जुटा कर मैं राष्ट्रपति का चुनाव जीत कर अपने चंदौली जिले का नाम रोशन करूंगा।दिल्ली में नामांकन करने के बाद विनोद कुमार यादव अपने साथियों के साथ।2005 से लड़ रहे है चुनाव, सभी में हारेविनोद कुमार यादव ने बताया कि वह किसान के बेटे हैं। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई की है। कहा कि वर्ष 2005-06 से चुनाव लड़ना शुरू किया था। बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा और लोकसभा सबका चुनाव लड़ा। हालांकि किसी भी चुनाव में जीत नहीं मिली। इस बार महादेव खुद सपने में आए और बोले कि राष्ट्रपति का भी चुनाव लड़ो तो उनकी आज्ञा का पालन कर रहा हूं।चुनाव लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, गोवा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित सभी राज्यों के सांसदों से बात चल रही है। सभी ने आश्वस्त किया है कि वह हमारा सहयोग करेंगे।अपने साथियों के साथ नामांकन संबंधी अपने कागज दिखाते हुए विनोद।समस्याओं के समाधान के लिए चुनाव लड़ रहाविनोद कुमार यादव ने कहा कि कुछ समस्याओं के समाधान के लिए मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं। 15 साल की लड़कियों को पढ़ने-लिखने के लिए नि:शुल्क किराया होना चाहिए। सभी प्राइमरी स्कूल में इंग्लिश के दो-दो शिक्षक होना चाहिए। हर गांव में ट्यूबवेल लगना चाहिए ताकि किसानों को खेत की सिचाईं में दिक्कत न हो। लड़की की शादी हो तो सारा खर्च लड़के वालों को उठाना चाहिए। मेरी प्राथमिकता में गांव, किसान और नौजवान के साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोग हैं।विनोद कुमार यादव के नामांकन संबंधी कागजात।

Comments are closed.