.पलवल2 घंटे पहलेकॉपी लिंकप्रतीकात्मक फोटो।हरियाणा के पलवल में एक कंपनी में हैल्पर की नौकरी करने वाले मजदूर से जबरन प्रेस मशीन चलवाई गई। इससे उसकी हाथ की अंगुली कट गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की शिकायत पर कंपनी के मालिक सहित 4 के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।गदपुरी थाना प्रभारी मौहम्मद इलियास ने बताया कि मानपुर गांव निवासी सुरेश ने शिकायत में कहा है कि वह वाइड इंडिया इंडस्ट्री में नवंबर 2021 से ठेकेदार के तहत हेल्पर भर्ती हुआ था। लेकिन कंपनी का ठेकेदार कल्लू, सुपरवाइज़र उद्यम सिंह, मैनेजर हरज्ञान और मालिक पंकज उससे जबरन प्रेस मशीन पर ऑपरेटर की जगह काम करने के लिए मजबूर करते हैं। काम करने से मना करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते थे।धमकी देकर कराया कामसुरेश ने बताया कि जब मजबूरी बस प्रेस मशीन पर काम करने बैठा तो उसके हाथ की अंगुली मशीन में आकर कट गई। इस संबंध में उसने गदपुरी थाना में ठेकेदार कल्लू, सुपरवाइज़र धर्मेंद्र, एचआर कर्मवीर के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन उसे परमानेंट कर देने और 13 हजार मासिक देकर हैल्पर का कार्य करने का आश्वासन देकर उसकी गरीबी की फायदा उठाते हुए राजीनामा कर लिया।अब दूसरे हाथ की अंगुली कटी, केस दर्जउसका आरोप है कि इसके बाद फिर से उस पर प्रेस मशीन पर कार्य करने के लिए दबाब दिया। उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जबरन मशीन पर बैठाकर मशीन को चला दिया। जिससे उसके दूसरे हाथ की अंगुली भी कट गई। उसने दोबारा शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने कंपनी मालिक पंकज, उद्यम सिंह, कल्लू और हरज्ञान के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.