पन्ना: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पन्ना जिले के तीन जनपदों में चल रहा है, लेकिन इस बीच पवई जनपद की ग्राम पंचायत तिल्ली के ग्राम मर्दा के ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया है। ग्रामीण गांव में सड़क न होने को वजह से काफी नाराज हैं और रोड नहीं तो वोट नहीं पर अड़े हुए हैं।मर्दा गांव तक सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। हालांकि जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीईओ ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पन्ना कलेक्टर आकर सड़क बनवाने का पक्का आश्वासन नही देंगे तब मतदान नहीं किया जाएगा, क्योंकि पिछले सरपंच से लेकर जिले के आलाधिकारियों सहित विधायक, मंत्री व सांसद वीडी शर्मा से तक गांव में सड़क बनवाने की मांग को अवगत कराया गया है। बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है, इसलिए मतदान का बहिष्कार किया गया है।खराब सड़कवहीं गांव की महिलाओं ने कहा कि गांव सड़क मार्ग न होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो घर में भी डिलीवरी हो जाती है, इसलिए जब तक रोड के लिए जिले के कलेक्टर आकर रोड बनवाने का आश्वासन नही देंगे। तब तक वोट नहीं डाली जाएगी।
यह भी पढ़ें
6371000cookie-checkपवई की ग्राम पंचायत तिल्ली के मर्दा के ग्रामीणों का विरोध, एसडीएम-सीईओ के मनाने पर भी नहीं माने
Comments are closed.