पशु क्रूरता: प्रोफेसर के पालतू कुत्ते को आवारा कुत्ते ने काटा, कॉलेज के गार्ड ने स्ट्रीट डॉग को मार दी गोली, जानिए फिर क्या हुआ
ग्वालियर। शहर में पशु क्रूरता से जुड़ा हुआ एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक गार्ड ने गुस्से में एक स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी। गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गयी। फिर उसकी लाश को सुनसान इलाके में जमीन में गाड़ दिया। जब इस बात की जानकारी एनिमल लवर्स को लगी तो उन्होंने उसकी शिकायत थाने में की साथ ही उस स्वान के हत्यारे पर सख्त कार्रवाई और ऐसी क्रूरता को रोकने के लिए शहर के फूलबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन भी किया गया।
बता दें कि पूरा मामला 20 मई की देर रात का है जहां एक निजी कॉलेज के गार्ड ने एक स्ट्रीट डॉग को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने कॉलेज के किसी प्रोफेसर के डॉग को काट लिया था। जिसको लेकर प्रोफेसर के आदेश पर उस स्ट्रीट डॉग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जब इस मामले की जानकारी एनिमल लवर्स को लगी तो वह आज मौके पर पहुंचे और काफी देर की खोजबीन के बाद स्ट्रीट डॉग की बॉडी को बरामद किया। तत्काल इसकी सूचना बिजौली थाना पुलिस को दी गई और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई।
इसी कड़ी में फूलबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर पशु क्रूरता को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। एनिमल लवर्स गौरव आहूजा का कहना है कि शहर भर में पशु क्रूरता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इस मामले में तो सारी हदें पार कर दी गई। उन्होंने मांग की है कि दोषी गार्ड जो कि फरार है, साथ ही प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सजा दी जाए। पशु क्रूरता को रोकने के लिए एक सख्त मैसेज समाज में जा सके।
Comments are closed.