नोएडा: सिविल और इएनएम विभाग के साथ निरीक्षण करते पीजीएमबारिश को लेकर नोएडा प्राधिकरण की तैयारी तेज हो गई हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है जब तीन विभाग एक साथ मिलकर बारिश की तैयारियों पर काम कर रहे हैं। इसमें सिविल विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग और ईएनएम को एक दूसरे के सहयोग के लिए शामिल किया गया। जिससे कोई भी विभाग इस तैयारी में अपने आप को जिम्मेदारी से पीछे ना कर सके।साफ-सफाई की कमान नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम) राजीव त्यागी ने संभाली है। वह शहर के नालों की सफाई कराने में जुटे हैं। पहली बार यह कार्य दिन के साथ-साथ रात में भी किया जा रहा है। शहर के सेक्टर में छोटी नाली से लेकर शहादरा व कुंडली नाले में गिरने वाले छोटे बड़े नाले तक सफाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।सेक्टरों में साफ-सफाई का जाएगा लेते पीजीएम व अन्य10 जुलाई तक 102 नालों की होगी सफाईनोएडा के सेक्टर और गांवों के सभी छोटे बड़े ड्रेन की सफाई का काम आगामी 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। पीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि जन स्वास्थ्य खण्ड-प्रथम के तहत 64 मैन ड्रेनों की सफाई के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें संविदाकारों का चयन कर उनको कार्य आवंटित कर दिया गया है। साथ ही जनस्वास्थ्य-द्वितीय के 38 ड्रेनों की सफाई का कार्य आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में कुल 102 ड्रेन की सफाई का कार्य किया जा रहा है।रेस और थ्री आर से किया जाएगा जागरूक।नोएडा प्राधिकरण सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर 29 जून को RACE (Reduction, awareness circular (Solution) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम की लांचिंग की जाएगी। जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध के लिए स्कूलों कार्यस्थलों, आरडब्ल्यूए पार्क तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शपथ दिलाई जाएगी।नालों की सफाई का जाएजा लेते पीजीएमइसी तरह थ्री आर (रिड्यूस, रियूज और रि-साइकिल) पर काम होगा। इसमे अनावश्यक वस्तुओं से अपसाइकलिंग कार्यशाला का आयोजन होगा। सेक्टर-18, सेक्टर-50, सेक्टर-41, टॉट मॉल, सेक्टर-104, सेक्टर-126, सेक्टर-117, सेक्टर-76, सेक्टर-126 में नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे

Comments are closed.