वेटलिफ्टिंग के इतिहास में पहली बार बेटियों की इनामी लीग कराई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बागवां में 14 से 22 जून को होने वाली इस लीग में सिर्फ महिला वेटलिफ्टिर ही खेलेंगी, जिसमें टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, जूनियर विश्व चैंपियनशिप में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हर्षदा गरुड़ के अलावा 430 लिफ्टर शिरकत करेंगी।खेलों इंडिया के तहत महिलाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है। भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव का कहना है कि लीग में पदक विजेताओं के अलावा पहले आठ स्थान पर रहने वाली महिलाओं को इनाम वितरित किए जाएंगे, लेकिन नकद राशि तभी दी जाएगी जब उनकी डोप रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी।
यह भी पढ़ें
5305900cookie-checkपहली बार होगी सिर्फ महिला वेटलिफ्टिंग लीग
Comments are closed.