IDBI Bank FD Rates: आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किए जाने के बाद कई बैंकों ने अपनी ब्याज दर बढ़ा दी हैं. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई के साथ आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) बैंक ने भी अपनी ब्याज दर में बदलाव किया है. आपको बता दें पहले आईडीबीआई बैंक सेमी गर्वनमेंट था लेकिन अब यह निजी बैंक हो गया है. ऐसे में इसके ग्राहकों के लिए यह खुशखबरी है.
20 अप्रैल से लागू हो गया नया नियम
आईडीबीआई बैंक की तरफ से 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट (FD Interest Rate) पर मिलने वाली ब्याज दर में बदलाव किया गया है. इसके बाद अब आईडीबीआई बैंक में एफडी कराने वाले हर ग्राहक को पहले के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलेगा. ब्याज दरों में किया गया बदलाव 20 अप्रैल से लागू हो गया है.
इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दर
बैंक की तरफ से किए गए बदलाव के बाद आईडीबीआई बैंक 6 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.70 से लेकर 5.60 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. आरबीआई की तरफ से बदलाव किए जाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) समेत तमाम बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.
आईडीबीआई का 3 करोड़ कस्टमर बेस
आईडीबीआई बैंक में 2 करोड़ की 7 दिन से 30 दिन तक की जमा पर पुरानी ब्याज दर 2.7 प्रतिशत ही प्रभावी रहेगी. 31 दिन से 45 दिन की अवधि पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़कर 3 प्रतिशत हो गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार आईडीबीआई बैंक का करीब 3 करोड़ कस्टमर बेस है.
बैंक की नई ब्याज दरें (IDBI Bank FD Interest Rates)
07-14 दिन : 2.7 प्रतिशत15-30 दिन : 2.7 प्रतिशत31-45 दिन : 3 प्रतिशत46-60 दिन : 3.25 प्रतिशत61-90 दिन : 3.4 प्रतिशत 3.991 दिन से 6 महीने : 3.75 प्रतिशत6 महीने से 270 दिन : 4.4 प्रतिशत271 दिन से 1 से कम तक : 4.5 प्रतिशत1 साल के लिए : 5.15 प्रतिशत1 साल से 2 साल तक : 5.25 प्रतिशत2 साल से 3 साल तक : 5.35 प्रतिशत3 साल से 5 साल तक : 5.5 प्रतिशत5 साल के लिए : 5.6 प्रतिशत5 साल से 7 साल तक : 5.6 प्रतिशत7 साल से 10 साल तक : 5.5 प्रतिशत(वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर अवधि पर 0.50 प्रतिशत ब्याज दर अधिक है.)
कुछ दिन पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से बढ़ाए गए रेट 17 मई, 2022 से लागू हो गए हैं। एचडीएफसी बैंक की तरफ से यह बदलाव 27 महीने से 120 महीने की आरडी पर लागू किया गया है. बैंक 6 महीने की आरडी पर 3.50% के हिसाब से ब्याज देना जारी रखेगा.
एचडीएफसी की तरफ से 27 से 36 महीने में मैच्योर होने वाली रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.20% से बढ़ाकर 5.40% ब्याज कर दिया गया है. (39 से 60 महीने में मैच्योर होने वाली आरडी पर 5.60% का ब्याज मिलेगा। 90 से 120 महीने की RD पर इंट्रस्ट रेट में 15 आधार अंक का इजाफा कर इसे 5.75% कर दिया गया है.
ICICI Bank ने भी दो करोड़ से कम की एफडी (Fixed Deposit) के इंट्रस्ट रेट में बदलाव किया था. बैंक की तरफ से 290 दिन से 10 साल तक की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया गया था.
Comments are closed.