लुधियाना7 मिनट पहलेकॉपी लिंकलुधियाना सेंट्ल जेल में बढ़ी सुरक्षा।पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा द्वारा पंजाब में बड़ी वारदातें करने और पंजाब की जेलें ब्रेक करने के मामले में एक पत्र पंजाब पुलिस के DGP को भेजा है। पत्र मिलने के बाद पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया।गृह मंत्रालय की खुफिया सूचना के बाद पंजाब की 4 जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेलों में फोर्स बढ़ाई गई है वहीं जेलों में लगे सीसीटीवी कैमरों आदि पर पुलिस ने नजर जमाई हुई है।पंजाब पुलिस के डीजीपी को SIB (एमएचए) के संयुक्त निदेशक द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि “एक विश्वसनीय इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने आने वाले दिनों में पंजाब में कुछ प्रमुख लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए जेल तोड़ने की योजना बनाई है। जेलों में बंद गैंगस्टर और आतंकवादियों पर जेल प्रशासन का पूरा पहरा है।शहर में चैकिंग करते पुलिस अधिकारी।वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा पंजाब पुलिस को भेजे गए एक खुफिया इनपुट के बाद पंजाब की जेलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दे कि सूत्रों मुताबिक पत्र में लिखा गया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के संचालक और वांछित गैंगस्टर-आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का कहना है कि पाकिस्तान में छिपने के लिए कुछ प्रमुख गैंगस्टरों और आतंकवादियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में जेल तोड़ने की बड़ी योजना तैयार कर रहे है ताकि पंजाब की जेलों में बंद आंतकवादियों और गैंगस्टरों को बाहर निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों का संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकता है। पंजाब में 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबीया की हत्या सहित स्थानीय अपराधियों की मदद से विदेश से सक्रिय गैंगस्टरों द्वारा कथित तौर पर योजनाबद्ध तरीके से पंजाब में शांति भंग करने की तैयारी हो रही है। वहीं मोहाली में इंटेलीजेस दफ्तर पर हमला होना आदि बड़ी वारदात में से ही एक है। बता दे कि धमकी भरे पत्र के बाद ही लुधियाना शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई। बीएसएफ की दो टुकड़ियां अतिरिक्त शहर में तैनात की गई है।खबरें और भी हैं…
यह भी पढ़ें
5550500cookie-checkपाकिस्तान से रिंदा ने दी जेल ब्रेक की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन
Comments are closed.