पानीपत का राकेश 4 साल से बच्चों-पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा था | In Karnal, the mason Rakesh committed suicide – leaving his wife- children and lived in Kaimla with another woman.
करनाल: करनाल मेडिकल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे मृतक के परिजन।हरियाणा के करनाल जिले के गांव कैमला के पास डिंगर माजरा रोड़ पर किराए के मकान में व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा। शव काे पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया।राज मिस्त्री का काम करता थाजानकारी के अनुसार पानीपत जिले के गांव नैन का राकेश (35) राज मिस्त्री का काम करता था। वह कुछ समय से पत्नी और बच्चों से अलग होकर गांव कैमला के पास स्थित डिंगर माजरा रोड़ पर एक अन्य महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा था। राकेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के गाटर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल राकेश के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। पुलिस इस मामले में की जांच कर रही है।पत्नी व बच्चों को छोड़ामृतक राकेश के भाई रमेश कुमार ने बताया कि उसका भाई राकेश राज मिस्त्री का काम करता था। वह अपनी पत्नी निर्मला और 3 बच्चों से करीब 4 साल से अलग था। अब वह करनाल में एक अन्य महिला के साथ रह रहा था। उन्हें सूचना मिली थी कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है।
Comments are closed.