पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिला के समालखा कस्बे में चेयरमैन चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व एमएलए भरत सिंह छौक्कर ने पड़ोसी दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दरअसल, कोर्ट में विचाराधीन भूमि विवाद के मामले में दूसरे पक्ष ने एकमत होकर प्लॉट की दीवार तोड़ी।प्लॉट के भीतर खड़े ट्रैक्टर को भी वहां से ले जाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने दीवार को खोखे पर गिराकर उसमें बैठे चौकीदारों को भी चोट पहुंचाई। पुलिस ने छौक्कर की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 427, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।11 अक्टूबर 2021 से स्टेटस को आर्डर है लागूसमालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में पूर्व विधायक एवं नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए आम आदमी के उम्मीदवार भरत सिंह छौक्कर ने बताया कि उनकी समालखा सीताराम कॉलोनी में कोठी है। कोठी के सामने 480 वर्ग गज के प्लाट पर 11 अक्टूबर 2021 से स्टेटस को का ऑर्डर कोर्ट से लागू है। प्लॉट में मशीन उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ है।संजय निवासी सीताराम कॉलोनी की तरफ से कोर्ट में भी ट्रैक्टर बाहर निकालने का केस किया हुआ है। ट्रैक्टर चार दीवारी में खड़ा है। प्लॉट में दो चौकीदार रात को ड्यूटी कर रहे थे। छौक्कर का कहना है कि साजिश के तहत रात 3 बजे के करीब 5 युवकों को लेकर संजय व उसका भाई सतीश प्लॉट पर आया।संजय ट्रैक्टर को खुद चलाकर बाहर निकालने की कोशिश करता है। ट्रैक्टर की टक्कर जोर से दीवार में मारता है, जिससे दीवार टूट गई। ट्रैक्टर की पीछे की तरफ से Pollution के खोखे को टक्कर मारकर खोके को गिरा दिया। खोखों के अंदर बैठे चौकीदार धर्मबीर व गुलाब को दीवार खोखे पर दीवार गिराकर जान से मारने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, आरोप है कि संजय ने खुद ट्रैक्टर से मारकर दीवार तोड़कर खोखे के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की है।

Comments are closed.