फरीदाबाद: काफी देर तक एक्सईएन के साथ हुई कहासुनी, अधिकारी बोले, जितना संसाधन उपलब्ध उतना ही हाे पाएगा काम।गर्मी बढ़ने के साथ की शहर में पानी का संकट गहराता जा रहा है। तमाम दावों के बाद भी नगर निगम और एफएमडीए के अधिकारी शहरवासियों को पर्याप्त पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इसको लेकर आए दिन नगर निगम में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को भी पानी समस्या को लेकर डबुआ कॉलोनी वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और एक्सईएन का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने निगम अधिकारियों और राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। निगम अधिकारी बोले जितना संसाधन उपलब्ध है, उसी आधार पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।डबुआ कॉलोनी, गली नंबर दो, वार्ड नंबर 10 की दर्जनांे महिलाओं ने एडिशनल कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और निगम अधिकारियों पर पानी न देने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी महिलाएं सविता, मंजू देवी, बीना नेगी, विनीता आदि का कहना था कि उनकी कॉलोनी की तीन गली में करीब एक हजार मकान हैं। इनमें 15 मार्च पानी नहीं आ रहा। इस समस्या के बारे में कई बार स्थानीय पार्षद और निगम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ।महिलाओं ने पानी मांगा, एक्सईएन बोले बिल दिखाओतपती धूप में पानी मांगने के लिए महिलाओं ने एक्स्ईएन ओपी कर्दम का घेराव किया और उनसे पानी मांगा तो एक्सईए उल्टे महिलाओं से ही पानी का बिल देखाने के लिए बोलने लगे। इस बात काे लेकर जमकर कहासुनी है।महिलाओं ने कहा कि यदि पानी नहीं दे सकते तो हमें जेल भेज दो।पानी न होने से लोग स्नान तक नहीं कर पा रहेमहिलाओं ने बताया कि पानी न आने से कॉलोनी को लोग ठीक से नहा तक नहीं पा रहे हैं। घरों में लगे आरओ से निकलने वाले गंदे पानी को ले जाकर वर्तन ध्ुलने आदि का काम किया जा रहा है। ढाई तीन महीने से सात से आठ सौ रुपए का टैंकर मंगाकर किसी तरह काम चलाया जा रहा। उधर एक्स्ईएन ओपी कर्दम का कहना है कि वहां लगा ट्यूबवेल खराब हो गया है। दूसरा ट्यूबवेल लगाने के लिए एस्टीमेट बनाकर सेंक्शन करा दिया गया है। इसके बाद ही समस्या का समाधान होगा। इसके पहले टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
5711500cookie-checkपानी समस्या को लेकर महिलाओं ने एक्सईएन को घेरा, बोलीं, पानी नहीं दे सकते तो जेल भिजवा दो
Comments are closed.