पाली के कांग्रेस भवन में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकता।पाली शहर के वीर दुर्गादास नगर स्थित कांग्रेस भवन में शनिवार को किसान नेता राजेश पायलटकी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पशुधन विकास बोर्ड चुन्नीलाल चाडवास ने कहा कि पायलट हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके बताए मार्गों पर चल हम पार्टी को मजबूत करेंगे। निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी ने कहा कि जब किसानों व मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी पदों पर पहुंचेते हैं तो देश की नीतियां बनती हैं ओर देश का विकास होता हैं।पाली के कांग्रेस भवन में राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकता।इस मौके पर पीसीसी सचिव एवं सोजत विधानसभा प्रत्याशी शोभा सोलंकी, देहात ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, जिला सचिव भेरुसिंह ठाकूरला, मांगूसिंह दूदावत, पूर्व सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष पाली शहर भेराराम गुर्जर, वजीर खां खैरवा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, मोहनसिंह हेमावास, एडवोकेट भेराराम परिहार, रोहित कच्छवाह, घनश्याम भाटी, हेमाराम भील सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed.