पार्षद का चुनाव लड़ रहे कार्यकर्ताओ से लेंगे आवेदन, टिकट वितरण वरिष्ठ पदाधिकारियों ने निर्देश पर होगा
राजगढ़: राजगढ़ में चुनाव को लेकर भाजपा की 20 मंडलों में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्षद का चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन लेने के लिए पार्टी द्वारा किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जाएगा, और पार्टी द्वारा तय की गई प्रक्रिया के अनुसार पार्षद के लिए अपनी दावेदारी करने वाले कार्यकर्ताओं से बन्द लिफाफे में आवेदन लिए जाएंगे और बन्द कमरे में उनकी बात सुनेंगे, इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी ने बताया कि पार्टी के निर्देशानुसार पार्षद पद के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जाएंगे। मंडल में इसके लिए आज जिला कार्यालय में बैठक आयोजित होगी, लेकिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का निर्णय या टिकट का वितरण बाद में पार्टी फोरम वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर होगा ।
Comments are closed.