पाली। पाली रेलवे स्टेशन की बाहरी दीवार से टूट कर गिरे पत्थर।पाली रेलवे स्टेशन की बाहर की दीवार पर लगे कई जोधपुरी पत्थर पहली ही बरसात में उखड़ कर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि उस समय यात्रियों का आना-जाना नहीं लगा हुआ। निकट ही खड़े टेक्सी चालक व कुलियों ने देखा तो लोगों उधर नहीं जाने की हिदायत देखकर दूर किया। टेक्सी चालक ने बताया कि अचानक दीवार से पत्थर उखड़कर नीचे गिरने लगे। यह देख वे भी भागकर दूर हो गए। ज्ञात रहे कि सौन्दर्यकरण को लेकर पाली रेलवे की बाहरी दीवार पर कुछ साल पहले जोधपुरी पत्थर लगवाए गए थे। कार्य में गुणवत्ता की कमी के चलते कुछ साल बाद ही कई पत्थर पहली ही बरसात में दीवार से उखड़ कर नीचे गिर गए। गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
6444600cookie-checkपाली रेलवे स्टेशन की दीवार से पहली बरसात में ही गिरे कई पत्थर
Comments are closed.